मप्र में दलित दंपति की पिटाईः राहुल गांधी का ट्वीट-हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़

By भाषा | Updated: July 16, 2020 13:32 IST2020-07-16T13:32:57+5:302020-07-16T13:32:57+5:30

गुना में हुई घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज मध्यप्रदेश की पहचान दलितों पर अत्याचार से होने लगी है। ये सरकार 'सौदे की सरकार' है जो घटना घटी वह बहुत दुखद है, इस सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।

Madhya Pradesh bhopal Dalit couple beaten in MP congress Rahul Gandhi's tweet Our fight against this same thinking and injustice | मप्र में दलित दंपति की पिटाईः राहुल गांधी का ट्वीट-हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़

मुख्यमंत्री ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। (file photo)

Highlightsघटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है।’’ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर दलित दंपति की पिटाई की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं ।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के गुना में एक दलित दंपति की पुलिस द्वारा कथित तौर पर निर्दयता से पिटाई की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी लड़ाई इसी सोच व अन्याय के खिलाफ है।

उन्होंने घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है।’’ गौरतलब है कि गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिये निर्धारित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर दलित दंपति की पिटाई की थी।

दंपति ने मंगलवार को इस मुहिम के विरोध में कीटनाशक पी लिया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश के गुना में दलित परिवार के साथ हुई घटना को मायावती ने क्रूर और शर्मनाक बताया

मध्य प्रदेश के गुना में दलित परिवार की फसल को बरबाद करने और दंपती को आत्महत्या के प्रयास को मजबूर करने की घटना को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अति क्रूर व शर्मनाक बताया है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट में कहा, '' मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार की कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बरबाद करके उस दंपती को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक है। सरकार सख्त कार्रवाई करे।''

बसपा नेता ने दूसरे ट्वीट में कहा, '' एक तरफ भाजपा व इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थीं, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।'' गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता के बाद किसान दंपती ने खेत में ही कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की। भाषा जफर पवनेश मानसी मानसी

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Dalit couple beaten in MP congress Rahul Gandhi's tweet Our fight against this same thinking and injustice

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे