Madhya Pradesh: कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कमलनाथ बोले- षड्यंत्र  रचकर गिराई मेरी सरकार, सीएम शिवराज का कथित आडियो वायरल 

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 10, 2020 18:44 IST2020-06-10T18:44:20+5:302020-06-10T18:44:20+5:30

आडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमले तेज हो गए है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साजिश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है.

Madhya Pradesh bhopal Congress BJP ex cm KamalNath My government dropped conspiring alleged video Shivraj singh | Madhya Pradesh: कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कमलनाथ बोले- षड्यंत्र  रचकर गिराई मेरी सरकार, सीएम शिवराज का कथित आडियो वायरल 

शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलाई, जनता ने सबक भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है. (file photo)

Highlightsमेरी सरकार किसानों का कर्ज माफ कर रही थी, युवाओं को रोजगार दे रही थी, महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी. मिलावट व माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही थी, प्रदेश में निवेश ला रही थी, निरंतर जनहितैषी कार्य कर रही थी, भाजपा को यह सब सहन नहीं हुआ. सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गई कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साजिश व खेल रचा गया.

भोपालः मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के कथित आडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस  के नेताओं के बाद पूर्व  मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ ने ट्विटर कर कहा कि भाजपा ने मेरी बहुमत वाली सरकार को षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रचकर गिराया है.

आडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमले तेज हो गए है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साजिश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है.

क्योंकि मेरी सरकार किसानों का कर्ज माफ कर रही थी, युवाओं को रोजगार दे रही थी, महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी. उन्होंने कहा कि मिलावट व माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही थी, प्रदेश में निवेश ला रही थी, निरंतर जनहितैषी कार्य कर रही थी, भाजपा को यह सब सहन नहीं हुआ.

उसे डर व भय था कि इन सब कार्यों से उसका वर्षों तक सत्ता में वापस लौटना नामुमकिन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गई और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गई कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साजिश व खेल रचा गया और उसमें कौन-कौन शामिल था, जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था, वो अपने असंतोष से गिरी, हमने नहीं गिराई. उन्होंने कहा कि उनके झूठ की पोल भी अब सभी के सामने आ चुकी है. शिवराज ने 15 वर्ष झूठ के बल पर सरकार चलाई, जनता ने सबक भी सिखाया लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Congress BJP ex cm KamalNath My government dropped conspiring alleged video Shivraj singh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे