हादसे से बाल-बाल बचे भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुछ देर रुक कर कार्यकर्ता पर हुए नाराज

By बृजेश परमार | Updated: August 17, 2020 21:11 IST2020-08-17T21:11:07+5:302020-08-17T21:11:07+5:30

बाबा महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे तभी उनके और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का मुक्की के दौरान रेलिंग उनके ऊपर गिरते-गिरते बची घटना के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर रुक कर कार्यकर्ता पर नाराज भी हुए।

Madhya Pradesh bhopal BJP MP Jyotiraditya Scindia narrowly survived the accident, angry at the worker after stopping for a while | हादसे से बाल-बाल बचे भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुछ देर रुक कर कार्यकर्ता पर हुए नाराज

सवारी में रामघाट के ऊपर राणा जी की छतरी पर सिंधिया जी के साथ घटना होते होते टली।

Highlightsसोमवार को अपने धार्मिक एवं मिलन के प्रवास पर उज्जैन आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। काल भैरव मंदिर गया तो फिर मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मंदिर अर्थात भाजपा कार्यालय पर आये बिना कैसे रहता ।

उज्जैनः भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बाल-बाल बचे। सवारी में रामघाट के ऊपर राणा जी की छतरी पर सिंधिया जी के साथ घटना होते होते टली।

दरअसल बाबा महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे तभी उनके और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का मुक्की के दौरान रेलिंग उनके ऊपर गिरते-गिरते बची घटना के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर रुक कर कार्यकर्ता पर नाराज भी हुए।सोमवार को अपने धार्मिक एवं मिलन के प्रवास पर उज्जैन आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि मैं उज्जैन धार्मिक प्रवास पर आया हूँ मैं गोपाल मंदिर गया , बाबा महाकाल के दर्शन करने गया  , काल भैरव मंदिर गया तो फिर मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मंदिर अर्थात भाजपा कार्यालय पर आये बिना कैसे रहता 

 मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार  वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आये इस दौरान श्री सिंधिया शिष्टाचार भेंट हेतु सांसद अनिल फिरोजिया सहित मंत्री डॉ मोहन यादव , विधायक पारस जैन के निवास पर भी पहुंचे । श्री सिंधिया ने रामघाट पहुंचकर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन भी किया तत्पश्चात श्री सिंधिया ने कालभैरव के दर्शन किये एवं स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुँचकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।

श्री सिंधिया ने यहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जैन के साथ मेरा पारिवारिक सम्बन्ध रहा है उज्जैन में इस एतिहासिक स्वागत के लिए में सदैव ऋणी रहूँगा । जो मार्गदर्शन हमें अपने संगठन के प्रेरणा स्त्रोत रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय , डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों से मिला है हमें सदैव उस मार्ग का अनुसरण करते हुए उस पर चलना है । श्री सिंधिया ने कहा कि आज प्रदेश का विपक्ष विचलित है वो किसान के लिए नहीं , वो महिलाओं बेटियों के लिए नहीं , वो इस प्रदेश के युवाओं के लिए चिंतित नहीं है अपितु वो सिर्फ और सिर्फ कुर्सी और सत्ता के लिए चिंतिति है ।

आज हमारे लिए सत्ता की चुनौती नहीं है सत्ता की चुनौती उनके सामने हैं जिन्हें 15 वर्षों बाद जनता की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ था पर उसे भी उन लोगों ने स्वार्थ पूर्ति में गवा दिया ।श्री सिंधिया ने कहा कि उज्जैन में उपचुनाव नहीं है परन्तु उज्जैन आसपास के चुनाव का केंद्र उज्जैन रहेगा और जब हमारे संगठन का कार्यकर्त्ता अपनी कमर कस कर जब जनता का आशीर्वाद लेने मैदान में उतरेगा तो कोई ताकत नहीं है जो भाजपा को जितने से रोक सके । 

कांग्रेस के पूर्व पार्षद बाबूलाल वाघेला बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए । सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी लोकशक्ति कार्यालय पर कांग्रेस के वार्ड 54 के पूर्व पार्षद बाबूलाल वाघेला के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया गया । श्री वाघेला के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व द्वारा निरंतर कार्यकर्त्ताओं की अवहेलना से दुखी होकर एवम भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए ।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal BJP MP Jyotiraditya Scindia narrowly survived the accident, angry at the worker after stopping for a while

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे