अपने को टाइगर कहते हैं, हरकत तो सियार जैसी, विभाग बंटवारे पर भटक रहे सीएम, कांग्रेस का भाजपा पर हमला

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 7, 2020 15:47 IST2020-07-07T15:47:34+5:302020-07-07T15:47:34+5:30

पूर्व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री दर-दर भटक रहे हैं, मुख्यमंत्री 100 दिन बाद मंत्रिमंडल बना पाए हैं, लेकिन आज तक विभाग का बंटवारा नहीं किया है।

Madhya Pradesh bhopal bjp congress Kamal Nath Jyotiraditya Scindia cm shivraj singh chouhan MP Cabinet Portfolio | अपने को टाइगर कहते हैं, हरकत तो सियार जैसी, विभाग बंटवारे पर भटक रहे सीएम, कांग्रेस का भाजपा पर हमला

ये चुनाव जनता की प्रतिष्ठा, विकास और प्रगति का मुद्दा है।

Highlightsपटवारी ने कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण कर पीछे के रास्ते से मुख्यमंत्री बने, 100 दिन बाद पूरा मंत्रिमंडल बनाया लेकिन आज तक विभाग का बंटवारा नहीं।इंदौर में तुलसी सिलावट से लड़की का सरकार गिराने को लेकर पूछे गए सवाल पर लिखा है कि सारे सवाल भगोड़ों से पूछे जाएंगे और सजा भी दी जाएगी।राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर राज्य के पूर्व मंत्रियों दिग्विजय और कमलनाथ पर हमला बोला है।

भोपालः पूर्व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अपने आपको टाइगर कहते हैं, हरकत तो सियार जैसी है।

पूर्व मंत्री पटवारी ने ट्वीट किया कि मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री दर-दर भटक रहे हैं, मुख्यमंत्री 100 दिन बाद मंत्रिमंडल बना पाए हैं, लेकिन आज तक विभाग का बंटवारा नहीं किया है। पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण कर पीछे के रास्ते से मुख्यमंत्री बने, 100 दिन बाद पूरा मंत्रिमंडल बनाया लेकिन आज तक विभाग का बंटवारा नहीं और अपने आप को टाइगर कहते है। हरकत तो सियार जैसी करते है!

पूर्व मंत्री पटवारी ने एक और ट्वीट किया है। इंदौर में तुलसी सिलावट से लड़की का सरकार गिराने को लेकर पूछे गए सवाल पर लिखा है कि सारे सवाल भगोड़ों से पूछे जाएंगे और सजा भी दी जाएगी, सजा जनता ही देगी बाकी सब बकवास है मेरे वोट को क्यों बेचा। 

सिंधिया का दिग्विजय, कमलनाथ पर हमला

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर राज्य के पूर्व मंत्रियों दिग्विजय और कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर पूछिए कि उन्हें मेरी और शिवराज  की जोड़ी चाहिए या दिग्विजय कमलनाथ की बंटाधार जोड़ी? ये चुनाव जनता की प्रतिष्ठा, विकास और प्रगति का मुद्दा है।

यह बात आज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  अशोकनगर में मुंगावली के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली से संबोधित करते हुए कही। राज्यसभा सांसद ने कहा कि  मैं हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ता हूं। कभी छल - कपट वाली राजनीति मैंने नहीं की। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के संकल्प आर-पार की लड़ाई को हम आत्मसात कर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर हमें लड़ना है और कांग्रेस को परास्त करना है।

मुंगावली की जनता को याद दिलाइए कि आपकी पीड़ा सुनने के लिए कोई कांग्रेस नेता क्यों नहीं आया

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मुंगावली की जनता को याद दिलाइए कि आपकी पीड़ा सुनने के लिए कोई कांग्रेस नेता क्यों नहीं आया ? सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से अपील है कि की जनता से पूछिएगा कि उन्हें मेरी और शिवराज  की जोड़ी चाहिए या दिग्विजय कमलनाथ की बंटाधार जोड़ी ? ये चुनाव जनता की प्रतिष्ठा, विकास और प्रगति का मुद्दा है क्योंकि मैं और शिवराज सिंह ही मुंगावली की जनता के लिए सदा समर्पित रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुंगावली के लोगों से मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस का कौन मंत्री या नेता आपके क्षेत्र में आपकी पीड़ा को सुनने आया ? कौन कांग्रेस नेता आपसे मिलने आया था ?   कांग्रेस की पीड़ा सिर्फ उनकी कुर्सी खिसकने की है। इन्होंने सिर्फ पैसे बनाने के लिए सरकार बनाई थी। 

उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया। जनता के साथ झूठा आश्वासन देकर सिर्फ और सिर्फ पैसा वसूला है। ऐसी सरकार को सड़क पर लाना हमारी जिम्मेदारी थी। हमारी जिम्मेदारी है कि जिन कौरवों ने जनता का पैसा लूटा है उन्हें इस चुनाव में जमकर सबक सिखाना है।

राज्यसभा सांसद  ने कहा कि जो राजनेता राजनीति में जनता की सेवा छोड़कर सत्ता में अपना व्यापार देखे उसे सड़क पर लाना मेरा दायित्व था।  कांग्रेस ने 10 दिन में कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन 5 माह बाद भी किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ। कमलनाथ ने किसानों के साथ धोखा किया था। 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp congress Kamal Nath Jyotiraditya Scindia cm shivraj singh chouhan MP Cabinet Portfolio

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे