मध्य प्रदेश में अब थाली पर सियासत, सियासी मोर्चो का नया मैदान बना

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 25, 2020 21:41 IST2020-06-25T21:41:47+5:302020-06-25T21:41:47+5:30

थालियों का यही अंतर अब सियासी मोर्चो का नया मैदान बन गया है. कांग्रेस का आरोप है कि दलित होने का यह मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति उनके (डा.प्रभुराम चौधरी) साथ कुछ भी व्यवहार करे. बताया गया है कि पिछले दिनों पूर्व लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह के निवास पर एक भोजन का आयोजन किया गया था.

Madhya Pradesh bhopal bjp congress ground political fronts created plate | मध्य प्रदेश में अब थाली पर सियासत, सियासी मोर्चो का नया मैदान बना

कांग्रेस की तरफ से अनुसूचित जाति के एक बड़े नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोर्चा खोला. (photo-ani)

Highlightsभोज के दौरान भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को थाली में  भोजन परोसा गया.सिंधिया समर्थक डा. प्रभुराम चौधरी को डिस्पोजेबल प्लेट में खाना दिया गया. जब भोज की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर समाने आई तो बावल मच गया.

भोपालः मध्य प्रदेश में अब थाली पर सियासत प्रारंभ हो गई है. प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुए रायसेन जिले में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को थाली में भोजन परोसा गया, लेकिन कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी को डिस्पोजेबल प्लेट में भोजन परोसा गया.

थालियों का यही अंतर अब सियासी मोर्चो का नया मैदान बन गया है. कांग्रेस का आरोप है कि दलित होने का यह मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति उनके (डा.प्रभुराम चौधरी) साथ कुछ भी व्यवहार करे. बताया गया है कि पिछले दिनों पूर्व लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह के निवास पर एक भोजन का आयोजन किया गया था.

इस भोज में रायसेन जिले से जुडेÞ तमाम नेता और कार्यकर्ता शरीक थे. इस भोज के दौरान भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को थाली में  भोजन परोसा गया लेकिन उनके साथ भोजन कर रहे कांग्रेस आए और सिंधिया समर्थक डा. प्रभुराम चौधरी को डिस्पोजेबल प्लेट में खाना दिया गया. जब भोज की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर समाने आई तो बावल मच गया.

कांग्रेस की तरफ से अनुसूचित जाति के एक बड़े नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोर्चा खोला.वर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कहा कि जिस तरह वायरल फोटो में दिख रहा है उससे साफ है की प्रभुराम चौधरी को भाजपा में किस तरह का सम्मान दिया जा रहा है.

वर्मा  ने कहा कि भाजपा में किस तरह से दलितों का अपमान किया जा रहा है वह सोशल मीडिया पर चल रहा है वही उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा नेताओं से मिलने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं. वहीं हाल ही भाजपाई बने डा. प्रभुराम चौधरी ने मीडिया से मामले पर सफाई देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के निवास पर आयोजित भोज में सभी को डिस्पोजेबल प्लेट में भोजन दिया गया था. संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी का वृत था इसलिए उन्हें थाली में भोजन दिया गया था.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp congress ground political fronts created plate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे