मध्य प्रदेश चुनाव: मायावती के बाद अब अखिलेश ने कांग्रेस से किया किनारा, नहीं होगा गठबंधन

By स्वाति सिंह | Published: October 6, 2018 01:19 PM2018-10-06T13:19:50+5:302018-10-06T13:19:50+5:30

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर बहुत इंतजार करवाया है। उन्होंने कहा फिलहाल गठबंधन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से बातचीत जारी है, हालांकि अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

Madhya Pradesh Assembly Elections: after Mayawati now akhilesh yadav will backout for coalition with congress | मध्य प्रदेश चुनाव: मायावती के बाद अब अखिलेश ने कांग्रेस से किया किनारा, नहीं होगा गठबंधन

मध्य प्रदेश चुनाव: मायावती के बाद अब अखिलेश ने कांग्रेस से किया किनारा, नहीं होगा गठबंधन

इंदौर, 6 अक्टूबर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती के बाद अब अखिलेश ने भी किनारा कर लिया है। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में गठबंधन से इनकार कर दिया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर बहुत इंतजार करवाया है। उन्होंने कहा 'हम मध्य प्रदेश में अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल, गठबंधन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से बातचीत जारी है, हालांकि अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।


बता दें कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मेलन आयोजित कराया गया था। यहां उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा हम पहले प्रदेश में कांग्रेस के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में थे। लेकिन अभी तक इस योजना पर कोई बात नहीं बनी।उन्होंने आगे कहा 'हम गोंडवाना पार्टी से बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि वह वहां बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।  

बीते महीने मायावती ने दिया था कांग्रेस को झटका  

बीते महीने मायावती ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी से गठबंधन का ऐलान किया था।वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा था 'बीएसपी यहां किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। 

मायावती ने अजीत जोगी के साथ रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकरी दी थी। मायावती ने बताया था कि आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव में बीएसपी, जनता कांग्रेस के साथ लड़ेगी, जिसमे बीएसपी 35 सीटों और जनता कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा 'अगर हम जीतते हैं तो इस गठबंधन में अजीत जोगी राज्य के हमारे मुख्यमंत्री होंगे। 

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Elections: after Mayawati now akhilesh yadav will backout for coalition with congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे