लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा उपचुनावः भाजपा के जय प्रकाश निषाद ने किया नामांकन, चुने जाएंगे निर्विरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2020 16:13 IST

राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।निषाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कुछ साल पहले ही भाजपा का दामन थामा था।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पर्चा भरा।

दीक्षित ने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री एवं भाजपा के नेता उपस्थित रहे। सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई है, जिसके लिए निषाद ने पर्चा दाखिल किया। वर्मा का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था।

बसपा की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था। इस बीच निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने पीटीआई—भाषा को बताया कि उपचुनाव 24 अगस्त को होना है। निषाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक केवल एक ही उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है।

नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन भी बृहस्पतिवार है। दुबे ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच 14 अगस्त को की जाएगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 24 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना भी उसी दिन की जाएगी। 

भाजपा ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जय प्रकाश निषाद को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। यह उपचुनाव आगामी 24 अगस्त को होना है। समाजवादी पार्टी के सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से यह सीट खाली हुई थी।

निषाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कुछ साल पहले ही भाजपा का दामन थामा था। वे भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष हैं और उनका कार्यक्षेत्र गोरखपुर है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र भी गोरखपुर ही है। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)समाजवादी पार्टीलखनऊयोगी आदित्यनाथसंसदजेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा