लाइव न्यूज़ :

बिहार बीजेपी में संकट: बागी उम्मीदवारों से मिलेंगे नित्यानंद राय, नहीं मानें तो पार्टी करेगी कार्रवाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 28, 2019 13:58 IST

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार कटिहार लोकसभा क्षेत्र इस बार जेडीयू के खाते में जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। जेडीयू के टिकट पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकटिहार में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे। बांका लोकसभा सीट से भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पुतुल कुमारी ने पर्चा भरा है। 

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार से एनडीए के लिए अच्छी खबर नहीं है। बिहार कटिहार संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के बागी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया है। वहीं बांका लोकसभा सीट से भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पुतुल कुमारी ने पर्चा भरा है। अशोक अग्रवाल से बातचीत के लिए आज (28 मार्च) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय कटिहार जा रहे हैं। 

इसी मामले पर बिहार बीजेपी के उपाअध्यक्ष विनय सिंह ने बताया, ''पार्टी अशोक अग्रवाल और पुतुल कुमारी को मनाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के देश अध्यक्ष नित्यानंद राय अशोक अग्रवाल और पुतुल कुमारी को मनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर फिर भी अशोक अग्रवाल और पुतुल कुमारी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया और दोनों चुनाव लड़ने पर अड़े रहते हैं तो पार्टी उनपर कार्रवाई करेगी।'' 

बीजेपी बना रही है अशोक अग्रवाल पर दबाव 

निर्दलीय प्रत्याशी के रूर में चुनावी मैदान में उतरे अशोक अग्रवाल पर नामांकन वापस करने का पार्टी दवाब भी बना रही है। बीजेपी ने उन्हें पत्र लिखकर भी इस बात से अवगत कराया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार बीजेपी के प्रभारी देवेश कुमार द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि अगर आप अपना नामांकन वापस नहीं लेते तो आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। खबरों के मुताबिक अशोक अग्रवाल के बाद पार्टी के बिहार शीर्ष नेता पुतुल कुमारी से भी संपर्क कर सकती है। 

कटिहार लोकसभा क्षेत्र इस बार जेडीयू के खाते में जाने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।  जेडीयू के टिकट पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी को कटिहार से टिकट दिया गया है।  कटिहार में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे। 

सीमांचल में कटिहार में बीजेपी सबसे मजबूत 

बीजेपी नेता और एमएलसी अशोक अग्रवाल ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा था कि उन पर कार्यकर्ताओं की तरफ से निर्दलीय भी लड़ने का दबाव है। सीमांचल में कटिहार में ही बीजेपी सबसे मजबूत है। यहां बीजेपी के टिकट पर पूर्व सांसद निखिल चौधरी ने 1999, 2004, 2009 लगातार तीन चुनावों में जीत हासिल की है। 

बांका लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं दिवगंत नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी

बांका लोकसभा सीट से बिहार के दिवगंत कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। यह सीट इस बार जेडीयू के खाते में जाने से पुतुल कुमारी का पत्ता कट गया है। 

2014 में बीजेपी की तरफ से पुतुल कुमारी को बांका सीट से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन मोदी लहर में भी आरजेडी के उम्मीदवार जयप्रकाश यादव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2010 में दिग्विजय सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी पुतुल कुमारी उपचुनाव जीतकर संसद पहुंची थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राष्ट्रीय रक्षा अकादमीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा