Lok Sabha Elections: ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ अभियान की शुरुआत, पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर योगदान रसीद की तस्वीर साझा की, जानें कितना दिया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2024 07:29 PM2024-03-03T19:29:45+5:302024-03-03T19:30:46+5:30

Lok Sabha Elections 2024: “मुझे भाजपा के अभियान में योगदान करने और एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने को लेकर खुशी हो रही है। मैं सभी से नमो ऐप के माध्यम से ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान’ का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं!”

Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi donation rs 2000 bjp starts campaign before lok sabha elections build Viksit Bharat I also urge everyone part of Donation For Nation Building | Lok Sabha Elections: ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ अभियान की शुरुआत, पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर योगदान रसीद की तस्वीर साझा की, जानें कितना दिया...

Lok Sabha Elections: ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ अभियान की शुरुआत, पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर योगदान रसीद की तस्वीर साझा की, जानें कितना दिया...

Highlights"राष्ट्र निर्माण के लिए दान" अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। अपना 2024 का प्रचार अभियान शुरू किया है।मोदी ने ‘एक्स’ पर योगदान के रसीद की तस्वीर साझा की।

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ अभियान को लेकर रविवार को 2,000 रुपये का योगदान दिया। उन्होंने पार्टी कोष में 2,000 रुपये का योगदान दिया और लोगों से "राष्ट्र निर्माण के लिए दान" अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। मोदी ने ‘एक्स’ पर योगदान के रसीद की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, “मुझे भाजपा के अभियान में योगदान करने और एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने को लेकर खुशी हो रही है। मैं सभी से नमो ऐप के माध्यम से ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान’ का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं!” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने पर अमेरिका में रह रहे उसके समर्थकों ने चुनाव में 400 सीट जीतने के लक्ष्यों की ओर योगदान देने और स्वयंसेवा करने का संकल्प लेते हुए अपना 2024 का प्रचार अभियान शुरू किया है।

भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है जिनमें से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी समेत 51 सीट उत्तर प्रदेश से हैं। ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी), यूएसए’ के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर में शनिवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा, ‘‘भारतीय प्रवासी समुदाय भारत में भाजपा को समर्थन देने जा रहा है।’’ इस कार्यक्रम में ओएफबीजेपी के करीब 100 कोर सदस्य शामिल हुए।

भारत में लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए अप्रैल और मई 2024 के बीच आम चुनाव प्रस्तावित हैं। भारतीय-अमेरिकियों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत विभिन्न भारतीय राज्यों में मामलों के उनके विश्लेषण पर प्रस्तुतियां दीं। अभी तक 3,000 से अधिक स्वयंसेवियों ने ओएफबीजेपी द्वारा समन्वित विभिन्न चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए हस्ताक्षर किए हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi donation rs 2000 bjp starts campaign before lok sabha elections build Viksit Bharat I also urge everyone part of Donation For Nation Building

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे