चुनाव के दौरान नेता अनाप-सनाप बोलकर सुर्खियां बटोरते हैं। इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल लाइफ यानि के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरएलडी प्रमुख बुधवार (तीन अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने बेटे और गठबंधन के प्रतियाशी जयंत चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कई बार झूठ हम लोग बोल-बालकर झगड़े का समझौता करा देते हैं, भइया ये (नरेंद्र मोदी) झूठ नहीं बोलता, इसने आजतक सच नहीं बोला है। बच्चो को कहते हैं सच बोला करो, इसके (नरेंद्र मोदी) मां-बाप ने नहीं सिखाया। ये महिलाओं का बड़ा पक्षधर है, तीन तलाक-तीन तलाक और अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।'
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन को लेकर हमला किया गया है। इससे पहले साल 2014 के चुनाव के दौरान से लगातार उनके निजी जीवन को लेकर हमले किए जाते रहे हैं।