लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी ने नवादा में खेला जातिगत कार्ड, रेप आरोपी राजबल्लभ का किया समर्थन
By एएनआई | Updated: April 5, 2019 19:29 IST2019-04-05T19:29:14+5:302019-04-05T19:29:14+5:30
राबड़ी देवी रेप केस में अपराधी रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी के चुनावी रैली में भागीदार रही। इस चुनावी रैली में राबड़ी ने बिहार सरकार के साथ-साथ केन्द्रीय सरकार पर भी निशाना साधा।

लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी ने नवादा में खेला जातिगत कार्ड, रेप आरोपी राजबल्लभ का किया समर्थन
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लोकसभा चुनाव से पहले जाति कार्ड खेलते हुए नजर आईं। राबणी देवी नवादा में चुनावी रैली में यादव जाति के लोगों का समर्थन करती नजर आईं। उन्होंने रेप केस मामले में आरोपी रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी के चुनावी रैली कैंपेनिंग कर रहीं थी। यहां उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगा कर कहा कि बिहार सरकार ने राजबल्लभ को जेल भेज कर यादवों की छवि को खराब किया है।
लोकसभा चुनाव की आरजेडी की प्रत्याशी विभा देवी की चुनावी रैली में राबड़ी देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने यादवों की छवि को बहुत खराब किया है और राजबल्लभ यादव को भी झूठे आरोपों में जेल भेजा गया है। उन्होंने लोगों से विभा देवी का वोट देकर जीताने की अपील भी की थी।
पटना कोर्ट ने नाबालिग के साथ 2016 में बलात्कार के केस में दिसम्बर को राजबल्लभ के साथ-साथ चार अन्य लोगों को आरोपी घोषित किया था। पटना कोर्ट ने राजबल्लभ को किसी भी प्रकार के चुनाव लड़ने का लिए अयोग्य ठहराया है। इस निर्णय के बाद आरजेडी ने बिहार के नवादा क्षेत्र से राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को मैदान में उतारा हैं।
जेल में बंद आरजेडी के नेता और उनके पति लालू प्रसाद यादव के पक्ष में बोलते हुए राबडी देवी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यादव परिवार पर IRCTC घोटाले के गलत आरोप लगाए है।
उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है की लालू जी और उनका परिवार बेकसूर है। लोगों को सच्चाई पता है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने खुद यह बताया कि लालू जी के कार्यकाल के समय रेल विभाग में भ्रष्टाचार नहीं था।
मालूम हो कि बिहार में लोकसभा चुनाव अप्रैल 11 से लेकर मई 19 के बीच सात चरणों में होने जा रहे है। वोटों की गिनती मई 23 तक पूरी होगी।