बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुगल शासक औरंगजेब को बताया महान और न्यायप्रिय  

By एस पी सिन्हा | Updated: May 9, 2019 18:36 IST2019-05-09T18:36:25+5:302019-05-09T18:36:25+5:30

उल्लेखनीय है कि हाल में ही कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने वाराणसी में मीडिया के सामने पीएम मोदी को आधुनिक समय का औरंगजेब बताया था. मांझी ने निरुपम के इस बयान का भी समर्थन किया था.

lok sabha election 2019: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi told Mughal ruler Aurangzeb, Great and justified | बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुगल शासक औरंगजेब को बताया महान और न्यायप्रिय  

lok sabha election 2019: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi told Mughal ruler Aurangzeb, Great and justified

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक और विवादास्पद बयान देते हुए मुगल शासक औरंगजेब को अच्छा, महान और न्यायप्रिय शासक बता दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने हिन्दुओं के कत्लेआम पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनपर (औरंगजेब) तो अभी आरोप सिद्ध ही नहीं हुआ है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने मसूद अजहर को साहब कहा था. बाद में उन्होंने कहा कि यह स्लिप ऑफ टंग था.

उल्लेखनीय है कि हाल में ही कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने वाराणसी में मीडिया के सामने पीएम मोदी को आधुनिक समय का औरंगजेब बताया था. मांझी ने निरुपम के इस बयान का भी समर्थन किया था. आज तो उन्होंने खुलकर औरंगजेब को सच्चा, अच्छा, नेक और न्यायप्रिय शासक बता दिया. 

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने 2 मई को भारत के मोस्टवांटेड आतंकवादी सरगना मसूद अजहर के लिए आदर सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसमें उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को 'साहेब' कहकर संबोधित किया. हालांकि, विवाद बढने के बाद मांझी ने इसे 'जुबान का फिसलना' करार दिया था.

एक वीडियो में मांझी यह कहते हुए भी दिख रहे थे, 'क्या वाजपेयी सरकार मसूद अजहर साहेब को विमान से कंधार नहीं ले गई थी.' हालांकि मांझी ऐसे बयान देते रहते हैं और बाद में पलट भी जाते हैं. जाहिर है यह एक राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है. लेकिन अब उनके बयान को लेकर बिहार में सियासत गर्मा गई है.

Web Title: lok sabha election 2019: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi told Mughal ruler Aurangzeb, Great and justified



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.