आजम खाँ ने खुद को बताया बीजेपी की 'आइटम गर्ल', कहा- विधान सभा में किया इस्तेमाल, लोक सभा में मेरे नाम पर लड़ेगी चुनाव

By भाषा | Updated: October 24, 2018 17:33 IST2018-10-24T17:33:21+5:302018-10-24T17:33:21+5:30

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने राम मंदिर मामले पर कहा कि उच्चतम न्यायालय देश की सर्वोच्च संस्था है और उसका आदेश सबसे ऊपर होना चाहिए।

lok sabha election 2019 azam said he is item girl of bjp used in assembly election and general election | आजम खाँ ने खुद को बताया बीजेपी की 'आइटम गर्ल', कहा- विधान सभा में किया इस्तेमाल, लोक सभा में मेरे नाम पर लड़ेगी चुनाव

आजम खां यूपी के रामपुर से विधायक हैं। वो अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे थे। (फाइल फोटो)

बदायूं (उ.प्र.), 24 अक्टूबर: अपने बयानों के लिये अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा की राजनीतिक ‘आइटम गर्ल’ हैं। उनके नाम पर उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा गया था और अब उनके नाम पर ही आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा।

मश्वराती काउंसिल (सलाहकार परिषद) की विशेष बैठक में शामिल होने आये खां ने संवाददाताओं से बातचीत में खुद को भाजपा की ‘आइटम गर्ल’ बताया और कहा ‘‘सारे चुनाव भाजपा मेरे नाम पर ही लड़ती रही है। पिछला विधानसभा चुनाव मेरे नाम पर लड़ा। अब लोकसभा चुनाव भी मेरे ही नाम पर लड़ेगी। मेरा तो यह हाल कर दिया है कि मुझे खुद नहीं पता कि मेरे ऊपर कितने मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। मेरे नाम से कितने समन और वारंट जारी कर दिए गए हैं, मैं तो बस उन्ही मुकदमों की पैरवी करता घूमता रहता हूँ।’’ 

उन्होंने कहा कि उनके पास कोई सम्पत्ति नहीं है। उनका सिर्फ एक बैंक खाता है जो विधान भवन में स्थित एसबीआई की शाखा में है। इसके सिवा अगर देश के किसी भी बैंक में उनका कोई खाता मिल जाये तो उनको कुतुबमीनार पर फांसी दे दी जाए।

राम मंदिर पर आजम खां का बयान

आजम खां ने बताया कि मश्वराती काउंसिल ने निर्णय लिया है कि फिरकापरस्त ताकतों को हराने के लिये दलितों, पिछड़ों और कमजोरों को एकजुट करना होगा, तभी इंकलाब आएगा। इसके लिए उन सभी मुद्दों से हटना होगा जिनको लेकर भाजपा देश मे आग लगाना चाहती है।

राम मंदिर मामले पर खां ने कहा कि उच्चतम न्यायालय देश की सर्वोच्च संस्था है। उसका आदेश सबसे ऊपर होना चाहिए।

आजम खां यूपी के रामपुर से विधायक हैं। वो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश में लोक सभा की कुल 80 सीटें हैं। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने कुल 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

वहीं साल 2017 में हुए यूपी विधान सभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को सत्ता से बाहर करके प्रदेश की कुल 403 सीटों में से 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की थी।

Web Title: lok sabha election 2019 azam said he is item girl of bjp used in assembly election and general election

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे