Lockdown: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा बोले, केंद्र के फैसले का स्वागत, बंद को 20 अप्रैल तक सख्ती से लागू करेंगे

By भाषा | Published: April 14, 2020 01:38 PM2020-04-14T13:38:53+5:302020-04-14T13:38:53+5:30

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज 12 बजे तक 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 258 है जिसमें 9 मौतें और 65 डिस्चार्ज शामिल है: कर्नाटक सरकार

Lockdown Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa said welcoming Center's decision bandh strictly enforced 20 April | Lockdown: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा बोले, केंद्र के फैसले का स्वागत, बंद को 20 अप्रैल तक सख्ती से लागू करेंगे

मुख्यमंत्री ने मोदी की बताई सात बातों का पालन करने की लोगों से अपील की। (file photo)

Highlightsराज्य के लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार के साथ स्वेच्छा से सहयोग करें।हमारी सरकार कल जारी होने वाले भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करेगी।

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) की अवधि तीन मई तक बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करती है।

उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार के साथ स्वेच्छा से सहयोग करें। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं बंद की अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करता हूं। हमारी सरकार कल जारी होने वाले भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करेगी।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि बंद को 20 अप्रैल तक सख्ती से लागू किया जाएगा और हालात पर निकटता से नजर रखी जाएगी। 25 मार्च से लागू बंद की अवधि 14 अप्रैल की आधी रात को समाप्त होने वाली थी जिसे बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया है।

येदियुरप्पा ने कहा कि दवाइयों, आवश्यक वस्तुओं एवं सामान की कोई कमी नहीं होगी और कृषि संबंधी गतिविधियां बिना किसी बाधा के जारी रखने के सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील की कि वे इस समय जहां हैं, वहीं रहें।

मुख्यमंत्री ने मोदी की बताई सात बातों का पालन करने की लोगों से अपील की। मोदी ने लोगों से सात विषयों पर सहयोग मांगा है जिनमें बुजुर्गों का ध्यान रखना, गरीबों के प्रति संवेदनशील नजरिया अपनाना, सामाजिक दूर बनाना और गरीबों की मदद करना आदि शामिल है। मुख्यमंत्री ने कंपनियों से भी अपील की कि वे अपने कर्मियों का ध्यान रखें और उन्हें नौकरी से नहीं निकालें। 

Web Title: Lockdown Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa said welcoming Center's decision bandh strictly enforced 20 April

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे