लाइव न्यूज़ :

Lockdown in india: यूपी सरकार एक्शन में, 1,788 FIR दर्ज, 5,592 लोगों का चालान, 'डोरस्टेप डिलीवरी' शुरू, 12,123 वाहनों की व्यवस्था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2020 21:54 IST

सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि तक प्रदेश में पान मसाला, गुटखा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के नियंत्रण के सम्बंध में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देजिला प्रशासन व बाकी सारे विभाग जुटकर घर-घर सामान पहुंचाने (डोरस्टेप डिलीवरी) का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। नागरिक आपूर्ति की व्यवस्था के लिए एपीसी (कृषि उत्पादन आयुक्त) की अध्यक्षता में कमिटी गठित की गई है, जो इसका अनुपालन करेगी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के प्रयास में पुलिस ने राज्य में निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में 1,788 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और कुल 5,592 लोगों का चालान किया है।

सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि तक प्रदेश में पान मसाला, गुटखा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के नियंत्रण के सम्बंध में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन व बाकी सारे विभाग जुटकर घर-घर सामान पहुंचाने (डोरस्टेप डिलीवरी) का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। नागरिक आपूर्ति की व्यवस्था के लिए एपीसी (कृषि उत्पादन आयुक्त) की अध्यक्षता में कमिटी गठित की गई है, जो इसका अनुपालन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘दुकानों को खोलने को लेकर कोई समय सीमा नहीं रहेगी।

दुकानों को पर्याप्त समय तक के लिए खोला जाएगा। यहीं नहीं 21 दिन के लिए प्रदेश भर में पान मसाला, गुटखा भी बैन किया गया है।’’ अवस्थी ने कहा, ‘‘एपीसी की अध्यक्षता में गठित कमिटी द्वारा सभी मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय मंडियों में खाद्य सामग्री की थोक आपूर्ति की चेन को रोका न जाए, बल्कि जिला प्रशासन इसे सुगम बनाए। जो खाद्य सामग्री विक्रेता, किसान घर-घर सामान पहुंचा रहे हैं, उनको ना रोका जाए और उनको व्यवस्थित रूप से पंजीकृत करके हर मोहल्ले में इस कार्य के लिए भेजा जाए। यही नहीं ई-रिक्शा, ठेला, ऑटो, पिक-अप जो भी साधन उपलब्ध हों, आपूर्ति के लिए उनकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।’’

अवस्थी ने कहा, ‘‘इस बात का विशेष ध्यान देना है कि घर-घर सामान पहुंचाने की प्रक्रिया में मूल्य सम्बन्धी किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एपीसी की अध्यक्षता वाली कमिटी को सामुदायिक रसोई शुरू करने का निर्देश दिया है।’’ उन्होंने कहा कि विभिन्न होटल, फास्ट फूड मेकर्स, मिड-डे मील संस्थाएं, धर्मार्थ संस्थाओं, मठ, मंदिर, गुरुद्वारे आदि जहां भी बड़ी मात्रा में सुरक्षित भोजन तैयार हो सकता है, वहां फूड पैकेट्स तैयार करके मजदूरों को भोजन मुहैया कराया जाए।

अपर मुख्य सचिव ने बताया, ‘‘तीन बजे तक की सूचना के अनुसार प्रदेश के सभी मंडलों में लगभग 5,419 मोबाइल वैन, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर या मोटर गाड़ियों से 'डोरस्टेप डिलीवरी' की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब तक ठेला, हाथगाड़ी, मैनुअल गाड़ियों में कुल 6,704 गाड़ियों को चिन्हित किया जा चुका है। इनको जोड़ दिया जाए तो 'डोरस्टेप डिलीवरी' के लिए 12,123 वाहनों की व्यवस्था हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर और लखनऊ में दवा दुकान के बाहर चॉक से निशान बनाकर (सोशल डिस्टेंसिंग) दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा