मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक पोस्टर में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का फोटो लगने से सनसनी मच गई है। यह पोस्टर केरल का है। यहां पहले से बीजेपी और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है। यहां सीपीआईएम का दबदबा और बीजेपी जमीन तलाश रही है।
इस पोस्टर को अगर ध्यान से देखें तो इसमें वामपंथी झंडे के साइड में तानाशाह किम जोंग उन को सलाम करते दिखाई दे रहे हैं। किम जोंग अमेरिका को आए दिन मिसाइल छोड़ने की धमकी देते रहते हैं इस बात का पलटवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उन्हीं की भाषा में देते हैं। किम जोंग की मिसाइल छोड़ने वाली धमकियों के चलते वह अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में बने हुए हैं।
लेकिन केरल में सीपीएम के पोस्टर पर किम जोंग के पोस्टर ने राजनीतिक हल्कों में खलबली मचा दी है। इस पोस्टर को इस पोस्टर पर चुटकी लेते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, वामपंथी पार्टी कहीं आरएसएस पर मिसाइल न छोड़ दें। उन्होंने ट्ववीट करते हुए कहा, ‘केरल में एमसीपी के पोस्टर पर किम जोंग को जगह मिली है! इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि वे (वामपंथी दल) केरल को विरोधियों के लिए हत्या के मैदान में न बदल दें। उम्मीद करता हूं कि वाम दल अपने अगले खतरनाक एजेंडे में आरएसएस-बीजेपी के कार्यालयों पर मिसाइल छोड़ने की योजना नहीं बना रहा होगा।’
बतां दें कि परमाणु और मिसाइल परीक्षण के चलते संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद इसके किम जोंग की तानाशाही सातवें आसमान पर हैं।