केरल के सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- 'माओवादियों का गुणगान ना करें, उनके आतंकियों के साथ हैं संबंध'

By भाषा | Updated: February 5, 2020 06:20 IST2020-02-05T06:20:12+5:302020-02-05T06:20:12+5:30

माओवादियों से कथित जुड़ाव के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और एनआईए जांच को लेकर कांग्रेस नीत यूडीएफ द्वारा राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के नोटिस का विरोध करते हुए विजयन ने यह टिप्पणी की।

Kerala CM lashes out at Congress, says- 'Don't praise Maoists, they have relations with terrorists' | केरल के सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- 'माओवादियों का गुणगान ना करें, उनके आतंकियों के साथ हैं संबंध'

केरल के सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- 'माओवादियों का गुणगान ना करें, उनके आतंकियों के साथ हैं संबंध'

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने माकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूएपीए मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपे जाने का बचाव किया। उन्होंने कांग्रेस से माओवादियों का गुणगान नहीं करने को कहा क्योंकि ‘‘राज्य से संचालित’’ कुछ आतंकवादियों के माओवादियों के साथ संबंध हैं।

माओवादियों से कथित जुड़ाव के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और एनआईए जांच को लेकर कांग्रेस नीत यूडीएफ द्वारा राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के नोटिस का विरोध करते हुए विजयन ने यह टिप्पणी की।

नोटिस लाने वाले यूडीएफ नेता एम के मुन्नीर ने कहा कि ताहा फजल (24) और एलन सुहैब (20) को पिछले साल दो नवंबर को गिरफ्तार कर बिना किसी सबूत के हिरासत में रखा गया। उन्होंने स्पष्टीकरण और मामले वापस लिए जाने की मांग की।

पत्रकारिता और कानून के छात्र तथा माकपा की शाखा कमेटी के सदस्य फजल और सुहैब की कोझिकोड में गिरफ्तारी की व्यापक आलोचना हुई थी। इस पर विजयन ने विपक्ष से माओवादियों का सिर्फ इसलिए गुणगान नहीं करने को कहा कि वे (यूडीएफ) वाम का विरोध करते हैं और कहा कि राजनीतिक दबाव में मामले नहीं दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘माओवादियों को सिर्फ इसलिए उचित ठहराने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि आप राजनीतिक रूप से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का विरोध करते हैं। हम सबको पता है कि माओवादी क्या कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य से संचालित कुछ आतंकवादियों के माओवादियों के साथ जुड़ाव हैं ’’ और ऐसे समूहों का माओवादियों से जुड़े मामलों में विशेष हित है । विजयन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामला अपने हाथ लिया है और ‘केंद्र के पास यूएपीए के तहत मामला लेने का अधिकार है । ’ कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यूडीएफ सरकार के दौरान ही यूएपीए के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

Web Title: Kerala CM lashes out at Congress, says- 'Don't praise Maoists, they have relations with terrorists'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे