कठुआ-उन्नाव गैंगरेप: अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के 'कैंडल मार्च' पर किया पलटवार

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 13, 2018 02:54 PM2018-04-13T14:54:30+5:302018-04-13T15:03:18+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्नाव और कठुआ रेप जैसे मामलों के विरोध में गुरूवार रात को  इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करने पहुंचे थे।

Kathua-unnao gangrape: rahul gandhi candlelight march, Smriti Irani targets in Amethi | कठुआ-उन्नाव गैंगरेप: अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के 'कैंडल मार्च' पर किया पलटवार

कठुआ-उन्नाव गैंगरेप: अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के 'कैंडल मार्च' पर किया पलटवार

अमेठी, 13 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी के दौरे पर हैं। कठुआ-उन्नाव गैंगरेप मामले में उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा। वहीं बीती रात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैंडल मार्च के मामले में पूछे गए सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी पहले गायत्री प्रजापति के समर्थन में थे लेकिन अब उनकी मजबूरी है कि वो एक स्टैंड लें।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्नाव और कठुआ रेप जैसे मामलों के विरोध में गुरूवार रात को  इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करने पहुंचे थे। यह कैंडल मार्च कांग्रेस ऑफिस से इंडिया गेट तक चला। रेप जैसे मुद्दे पर शुरुआत से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने काफी आक्रामक रूख अपनाया हुआ है। कांग्रेस का ये कैंडल मार्च मानसिंह रोड से राजपथ होते हुए इंडिया गेट पहुंचा। 


उन्नाव गैंगरेप मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बांगरमऊ सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेने के बाद अब पीड़ित परिवार से मिलने उन्नाव स्थित एक होटल में पहुंची है, जहां पीड़ित परिवार ठहरा हुआ है। बताया जा रहा है की सीबीआई की टीम पीड़ित पर केस के संबंध में जानकारी जुटाएगी।

वहीं कठुआ गैंगरेप केस पर बवाल के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नाबलिग और बच्चियों से रेप  के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में इंसाफ के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। 

Web Title: Kathua-unnao gangrape: rahul gandhi candlelight march, Smriti Irani targets in Amethi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे