पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री रौशन बेग का दावा, कर्नाटक कांग्रेस ने कट्टरपंथी संगठनों को दिया प्रश्रय 

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:52 IST2020-08-18T05:52:44+5:302020-08-18T05:52:44+5:30

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस से निष्कासित कर दिये गये बेग ने दावा किया कि वह इन संगठनों पर पाबंदी लगाने का अनुरोध करते रहे लेकिन सब व्यर्थ गया।

Karnataka Congress gave support to radical organizations says Roshan Baig | पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री रौशन बेग का दावा, कर्नाटक कांग्रेस ने कट्टरपंथी संगठनों को दिया प्रश्रय 

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस के निष्कासित नेता आर रौशन बेग ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में पार्टी ने पिछले एक दशक में ‘अति कट्टरपंथी’ संगठनों को प्रश्रय दिया। हाल में हिंसक भीड़ का निशाना बने विधायक आर अखंड मूर्ति एसडीपीआई की हिंसा के शिकार हैं।

बेंगलुरु: कांग्रेस के निष्कासित नेता आर रौशन बेग ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में पार्टी ने पिछले एक दशक में ‘अति कट्टरपंथी’ संगठनों को प्रश्रय दिया और हाल में हिंसक भीड़ का निशाना बने विधायक आर अखंड मूर्ति एसडीपीआई की हिंसा के शिकार हैं। राज्य के पूर्व मंत्री ने यह भी दावा किया कि ‘अंदरूनी समझौता’ अब कांग्रेस पर भारी पड़ रहा है। 

उन्होंने ट्विटर पर एक बयान में दावा किया, ‘‘कर्नाटक कांग्रेस ने पिछले एक दशक के दौरान एसडीपीआई जैसे अति कट्टरपंथी संगठनों को प्रश्रय दिया और मैंने पहले दिन से ही इसके खिलाफ आवाज उठायी थी।’’ 

उनके आरोप का चामराजपेट के कांग्रेस विधायक बी जेड जमीर अहमद खान ने खंडन किया और उल्टा उन पर आरोप लगा दिया कि उनका सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई)से समझौता है और वह अब इस संगठन से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस से निष्कासित कर दिये गये बेग ने दावा किया कि वह इन संगठनों पर पाबंदी लगाने का अनुरोध करते रहे लेकिन सब व्यर्थ गया। उनका आरोप ऐसे वक्त में आया है जब एसडीपीआई 11 अगस्त को केजी हल्ली और डी जे हल्ली इलाकों में हुई हिंसा में अपने चार सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस की नजर में आ गयी है। 

मूर्ति के भतीजे के कथित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह हिंसा भड़की थी। शिवाजी नगर के पूर्व विधायक बेग ने अपने दो विधायकों तनवीर सैत और मूर्ति का ‘पक्ष नहीं’ लेने पर कांग्रेस की आलोचना की ‘जब दोनों ही एसडीपीआई हिंसा के सीधे शिकार हैं।’’ 

कुछ महीने पहले मैसुरु के एक कार्यक्रम में सैत पर चाकू से वार किया गया था जबकि 11 अगस्त को हिंसा में मूर्ति का घर दंगाइयों द्वारा तबाह कर दिया गया।

Web Title: Karnataka Congress gave support to radical organizations says Roshan Baig

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे