बेंगलुरु में आज पीएम नरेंद्र मोदी की रैली, फूंकेंगे कर्नाटक का चुनावी बिगुल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 4, 2018 08:30 IST2018-02-04T08:09:40+5:302018-02-04T08:30:22+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में बीजेपी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पूरे कर्नाटक में 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के यात्रा के समापन पर आयोजित की जा रही है।

Prime minister Narendra Modi
इस साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में बीजेपी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पूरे कर्नाटक में 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के यात्रा के समापन पर आयोजित की जा रही है। आईएएनएस के मुताबिक पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को कहा, "मोदी रविवार अपराह्न् यहां आएंगे और शाम को पैलेस मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। रैली में पूरे राज्य के हजारों कार्यकर्ता और शहर के लोग शामिल होंगे।"
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी एक नवंबर को शुरू हुए इस तीन माह की यात्रा के संपन्न होने पर 28 जनवरी को ही रैली संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके व्यस्त रहने की वजह से रैली चार फरवरी के लिए टाल दी गई थी। पार्टी पदाधिकारी ने आईएएनएस के बताया कि "संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा था और और फरवरी को बजट पेश किया जाना था, जिसके कारण मोदी पिछले रविवार को रैली में शामिल नहीं हो सकते थे, क्योंकि उस समय वह काफी व्यस्त थे।"
On behalf of the people of Karnataka, I take this opportunity to welcome Honb'le PM Shri @narendramodi ji to Bengaluru. Looking forward to it!#ModiInBengaluru#ParivartanaYatrepic.twitter.com/Eawf1Z8GJV
— B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP) February 4, 2018
पदाधिकारी ने यह भी कहा कि, "हमने हजारों युवाओं को इस रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें खासकर शहर के तकनीक विशेषज्ञों और आईटी अधिकारियों व बायोटेक कंपनियों के कर्मचारियों को व्यक्तिग रूप से मोदी का भाषण सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसका प्रसारण हालांकि न्यूज चैनल पर किया जाएगा और यह यूट्यूब पर भी उपलब्ध रहेगा।"
आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए, बीजेपी ने इस रैली का आयोजन किया था। इस यात्रा को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा की। यहां इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।