कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मायावती ने थामा एचडी देवगौड़ा का हाथ, मिलकर उतरेंगे चुनावी मैदान में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 8, 2018 05:30 PM2018-02-08T17:30:37+5:302018-02-08T17:37:06+5:30

कर्नाटक में इसी साल अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं ।

Karnataka Assembly Election 2018: Mayawati BSP and H. D. Deve Gowda JDS jointly | कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मायावती ने थामा एचडी देवगौड़ा का हाथ, मिलकर उतरेंगे चुनावी मैदान में

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मायावती ने थामा एचडी देवगौड़ा का हाथ, मिलकर उतरेंगे चुनावी मैदान में

कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) और जनता दल सेक्‍युलर (JDS) ने एक दूसरे का दामन थामते हुए एक साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है । कर्नाटक में इसी साल अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं ।

गुरुवार को बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा और जेडीएस के दानिश अली ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की। दोनों नेताओं ने बताया की आगामी चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी । कर्नाटक में 224 विधानसभा की सीटें हैं जिसमे बीएसपी ने 20 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है । 


इस साझा चुनावी अभियान की शुरुआत 17 फरवरी को किया जाएगा और एक साथ एक मंच पर मायावती और एचडी देवगौड़ा दिखाई देगें । इससे पहले 2013 में भी बीएसपी कर्नाटक के चुनाव में शामिल हुई थी लेकिन पार्टी एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई । 

अभी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। कर्नाटक में 224 विधानसभा की सीटें है। पिछलें साल हुए चुनाव में कांग्रेस को 122  तो बीजेपी और जनता दल सेक्‍युलर दोनों को 40- 40 सीटों पर जीत मिली थी। 

बीजेपी की कर्नाटक में अंतिम सरकार 2008 में बी . एस येदियुरप्पा की नेतृत्व में बनी थी। इस चुनाव में बीजेपी 110 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनाई थी लेकिन बहुमत से 3 सीटें दूर रह गई थी। लेकिन अन्य विधायकों के साथ मिलकर पहली बार बीजेपी दक्षिण भारत के किसी राज्य में सरकार बनाना में कामयाब रही थी। 

Web Title: Karnataka Assembly Election 2018: Mayawati BSP and H. D. Deve Gowda JDS jointly

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे