कमल हासन ने सबसे कठिन किरदार की घोषणा के लिए 'मदुरै' को चुना, कल लॉन्च करेंगे पार्टी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 20, 2018 19:16 IST2018-02-20T19:01:40+5:302018-02-20T19:16:09+5:30

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत के लिए कमल हासन ने मदुरै को चुना है। इसकी भी कई वजहें हैं।

Kamal Haasan will launch political party in Madurai tomorrow | कमल हासन ने सबसे कठिन किरदार की घोषणा के लिए 'मदुरै' को चुना, कल लॉन्च करेंगे पार्टी

कमल हासन ने सबसे कठिन किरदार की घोषणा के लिए 'मदुरै' को चुना, कल लॉन्च करेंगे पार्टी

अगर देश के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं की सूची बनाई जाएगी तो उसके शुरुआती नामों में कमल हासन का शुमार जरूर होगा। अभिनेता कमल हासन ने अपने जीवन का सबसे कठिन किरदार का ऐलान कर दिया है। अभिनेता से नेता बने कमल हासन बुधवार को मदुरै में अपने राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। मंगलवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए कमल हासन ने कहा, 'कल मैं अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करूंगा। लेकिन उससे पहले सुबह रामेश्वर जाउंगा। शाम में पार्टी का झंडा और विचारधारा का ऐलान किया जाएगा।'


अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे

कमल हासन की पार्टी लॉन्च के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। कमल हासन भी रामनाथपुरम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सितंबर 2017 में चेन्नई में हासन से मुलाकात की थी जब अभिनेता ने राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिए थे।

राजनीतिक पार्टी के लॉन्च के लिए मदुरै को क्यों चुना

कमल हासन अच्छी तरह से जानते हैं कि वो रजनीकांत या एमके स्टालिन की तरह मास लीडर नहीं हैं। बौद्धिक लोगों में उनकी पैठ भले ज्यादा हो लेकिन दूर-दराज के गांवो में नहीं। मुदुरै में उन्हें मौका मिला है कि इस टैग तो तोड़ सकें। मदुरै जल्लीकट्टू का स्थान है। कमल हासन उन गिने चुने सेलेब्रिटी में हैं जिन्होंने जल्ली कट्टू का खुले तौर पर समर्थन किया था। मदुरै सांस्कृतिक रूप से बेहद समृद्ध है और लोग उनके काम की वजह से जानते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कि उनकी राजनीतिक पार्टी के लॉन्च पर मदुरै के लोगों की कैसी प्रतिक्रिया होती है।

Web Title: Kamal Haasan will launch political party in Madurai tomorrow

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे