चंद्रशेखर राव का तंज, राहुल गांधी देश के सबसे बड़े मसखरे, बीजेपी गठबंधन पर कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: September 6, 2018 06:41 PM2018-09-06T18:41:33+5:302018-09-06T18:41:33+5:30

विधानसभा भंग किए जाने के कैबिनेट के फैसले को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राज्य में समय से पहले ही चुनाव हो जाएंगे। 

K Chandrashekhar Rao says Rahul Gandhi is biggest buffoon | चंद्रशेखर राव का तंज, राहुल गांधी देश के सबसे बड़े मसखरे, बीजेपी गठबंधन पर कही ये बात

चंद्रशेखर राव का तंज, राहुल गांधी देश के सबसे बड़े मसखरे, बीजेपी गठबंधन पर कही ये बात

हैदराबाद, 06 सितंबर:  तेलंगाना में विधानसभा भंग किए जाने के बाद तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने कुल 105 कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी करते ही के. चंद्रशेखर राव (KCR)ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा वो देश के सबसे बड़े मसखरे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा भंग किए जाने के कैबिनेट के फैसले को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राज्य में समय से पहले ही चुनाव हो जाएंगे। 

देश के सबसे बड़े मसखरे राहुल

न्यूज एजेंसी एएनआई को टीआरएस अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बताया, पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी कैसे हैं। वह सबसे बड़े मसखरे (buffoon) हैं। ये पूरा देश जानता है कि वह किस तरह पीएम नरेन्द्र मोदी के पास गए और उन्हें गले लगाया, किस तरह उन्होंने ये संसद में वहां ऑंख मारी।  वह जितना तेलंगाना आएंगे टीआरएस उतनी ज्यादा सीटें जीतेगी।  


कांग्रेस नेता जमीन पर आ जाए 

कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, '2014 से पहले तेलंगाना में बम धमाका, बिजली का मुद्दा और सांप्रदायिक दंगों जैसी कई समस्याएं थीं लेकिन अब हम इन चीजों से मुक्त हो चुके हैं। मैं कांग्रेस के नेताओं को कह रहा हूं कि वे जमीन पर आएं और चुनाव लड़ें, जनता उनको जवाब दे देगी।' 


बीजेपी के साथ जाने पर क्या बोले केसीआर

बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर केसीआर ने कहा, 'टीआएएस 100 प्रतिशत सेक्युलर पार्टी है। फिर हम बीजेपी से हाथ कैसे मिला सकते हैं?' गौरतलब है कि तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं। इसमें सत्ताधारी टीआरएस के पास विधानसभा में अभी 90 सीटें हैं जबकि विपक्षी कांग्रेस के पास 13 सीटें और बीजेपी के पास 5 सीटें हैं। 

टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार

समय से पूर्व चुनाव करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर के.चंद्रशेखर राव  ने कहा था कि टीआरएस हमेशा चुनाव के लिए तैयार है। राव ने कहा, 'आमतौर पर सत्ताधारी पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है। कोई नहीं चाहता कि वह समय से पहले चुनाव करा लें, लेकिन विपक्ष इस चीज के लिए ज्यादा बेसब्र रहता है और सत्ता में आई सरकार को हटाना चाहता है।'

2019 में होगा राव का कार्यकाल पूरा

के.चंद्रशेखर राव  ने आगे कहा था, 'हालांकि तेलंगाना में सीन उल्टा है। यहां टीआरएस चुनाव के लिए तैयार है और विपक्ष यह सवाल पूछ रहा है कि आप चुनाव जल्दी क्यों कराना चाहते हैं?  हालांकि, राव का कार्यकाल मई 2019 में पूरा होगा। तेलंगाना में पहली विधानसभा के लिए मई 2014 में चुनाव हुए थे।

Web Title: K Chandrashekhar Rao says Rahul Gandhi is biggest buffoon

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे