हैदराबाद, पांच अक्टूबर: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ न तो गठबंधन करेगी और न ही उसका समर्थन करेगी। टीआरएस के नेता एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि क्षेत्रीय पार्टी धर्मनिरपेक्ष है और दोनों पार्टियों के बीच “बहुत मतभेद हैं।” कार्यवाहक मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, तेदेपा और कुछ अन्य पार्टियों के बीच प्रस्तावित महागठबंधन को “महा घटिया बंधन” बताया।सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर बृहस्पतिवार को बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की।रामा राव ने कहा, “हमारी पार्टी बहुत धर्मनिरपेक्ष है जो समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। हम सामुदायिक या विभाजित करने वाले अन्य किसी मानदंड के आधार पर ध्रुवीकरण करने में विश्वास नहीं रखते। इसलिए भाजपा के साथ हाथ मिलाने या उसका समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता।” वह अगले लोकसभा चुनाव में टीआरएस के भाजपा को समर्थन दिए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले टीआरएस नेता, धर्मनिरपेक्ष को लेकर दोनों पार्टियों में...
By भाषा | Updated: October 5, 2018 17:27 IST