MP Politics Latest Updates: बागी विधायकों को स्पीकर का नोटिस, 15 मार्च तक पेश होने को कहा, नहीं पेश हुए तो..

By गुणातीत ओझा | Published: March 14, 2020 03:45 PM2020-03-14T15:45:39+5:302020-03-14T15:45:39+5:30

विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने सभी 22 विधायकों को तीन अलग-अलग तारीखों में बुलाया था। अब ये विधायक 15 मार्च को शाम 5 बजे तक पेश हो सकते हैं। अगर सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने उपस्थित नहीं हुए तो सरकार फ्लोर टेस्ट टाल सकती है।

/jyotiraditya-scindia-camp-rebel-mla-latest-news-today-updaetes-mp-vidhan-sabha-speaker-notice-to-congress-mla | MP Politics Latest Updates: बागी विधायकों को स्पीकर का नोटिस, 15 मार्च तक पेश होने को कहा, नहीं पेश हुए तो..

सिंधिया गुट के बागी विधायकों को स्पीकर का नोटिस, 15 मार्च तक पेश होने को कहा

Highlightsपहले 6 विधायकों को 13 मार्च, 7 विधायकों को 14 मार्च और बाकी 9 को 15 मार्च तक उपस्थित होने का वक्त दिया गया थाअगर सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने उपस्थित नहीं हुए तो सरकार फ्लोर टेस्ट टाल सकती है

भोपालः मध्यप्रदेश की राजनीति में जारी उठापटक रोज नए मोड़ ले रही है। अब सभी की निगाहें 22 बागी विधायकों पर टिकी हैं। बेंगलुरु में ठहरे सभी बागी विधायकों को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है। विधायकों को जारी नोटिस में उन्हें 15 मार्च तक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने सभी 22 विधायकों को तीन अलग-अलग तारीखों में बुलाया था। अब ये विधायक 15 मार्च को शाम 5 बजे तक पेश हो सकते हैं। अगर सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने उपस्थित नहीं हुए तो सरकार फ्लोर टेस्ट टाल सकती है। बागी विधायकों के उपस्थित नहीं होने पर मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।

कांग्रेस के 22 बागी विधायकों में से 13 ने पार्टी न छोड़ने का आश्वासन दिया : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी के 22 बागी विधायकों में से 13 ने आश्वासन दिया है कि ‘‘वे कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं।’’ साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार विश्वास मत जीत लेगी। सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम यह अंदाजा नहीं लगा सके कि सिंधिया पार्टी छोड़ देंगे और यह एक भूल थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चुपचाप नहीं बैठे हैं। हम सो नहीं रहे हैं।’’ इससे एक दिन पहले राज्य से कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी और फिर 22 विधायकों ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया।

सिंह ने कहा कि सिंधिया राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को मंत्री पद ‘‘केवल मोदी-शाह’’ ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया को मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई लेकिन वह अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर चाहते थे। हालांकि, कमलनाथ ने ‘‘चेला’’ स्वीकार करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में शिवराज सिंह चौहान के विफल होने के बाद भाजपा ने सिंधिया को ऐसा करने के लिए तैयार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को मोटी रकम की पेशकश की गई।

कांग्रेस के संपर्क में हैं बागी विधायक, वो भाजपा के साथ नहीं जाएंगे: रावत

कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक बनाकर भोपाल भेजे गए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि सभी 22 बागी विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और वो भाजपा में नहीं जाएंगे। रावत ने यह आरोप भी लगाया कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देखरेख में हो रहा है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया, ‘‘ भाजपा धनशक्ति और प्रभोलन देकर संसदीय लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। मध्य प्रदेश का घटनाक्रम सत्ता लोलुपता और धनशक्ति के दुरुपयोग का है। ये 22 विधायक सिंधिया जी के साथ थे, लेकिन सिंधिया भाजपा में चले गए हैं तो ये विधायक कांग्रेस में रहेंगे।’’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया, ‘‘ इन विधायकों को भ्रम में बेंगलुरू ले जाया गया। अब उनको बंधक बनाकर रखा गया है।’’ विधायकों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, ‘‘ऐसे इस्तीफे का कोई मतलब नहीं है। यह भाजपा की ओर से रचा गया ड्रामा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विधायक से संपर्क हुआ है और वो संपर्क में बने हुए हैं। उन्हीं ने संकेत दिया है कि वो भाजपा के साथ नहीं है।’’ रावत ने कहा, ‘‘कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करेगी। सभी विधायक एकजुट हैं और सहयोगी दल भी साथ हैं।’’

Web Title: /jyotiraditya-scindia-camp-rebel-mla-latest-news-today-updaetes-mp-vidhan-sabha-speaker-notice-to-congress-mla

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे