जीतनराम मांझी के बेटे ने बताया महागठबंधन से बाहर होने का कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2020 09:44 PM2020-08-20T21:44:24+5:302020-08-20T21:45:47+5:30

राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि जीतन राम मांझी जेडीयू के साथ हाथ मिला सकते हैं।

Jitan Ram Manjhi's son explained the reason for being out of the Grand Alliance | जीतनराम मांझी के बेटे ने बताया महागठबंधन से बाहर होने का कारण

जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

Highlights'हम' प्रवक्ता ने कहा, 2 से 3 दिनों में किसी पार्टी में जाने का लिया जा सकता है फैसलाजेडीयू चाहती है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम पूरी तरह से जेडीयू में मिल जाए।

कोविड-19 महामारी के बीच इस साल अक्ट्रबर-नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन को झटका लगा है। जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), महागठबंधन से अलग हो गई है। मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा है कि महागठबंधन के लोग हमें समझ नहीं रहे थे। वो सोचते थे कि इन लोगों में क्षमता नहीं है ये कुछ नहीं कर सकते। इस उपेक्षा का दंश हम कब तक झेलते। 1-डेढ़ साल से हमारी गठबंधन सरकार के बड़े नेताओं के साथ कोई बात नहीं हुई। ये उपेक्षा कहीं न कहीं घातक थी।

उन्होंने आगे कहा, बिहार के विकास की और गरीबों के हित की बात नहीं थी इसलिए हमने सोचा कि हम लोगों को अलग होकर गरीबों की लड़ाई लड़नी है। इसके लिए आगे की रणनीति तय करेंगे। अभी ये तय नहीं हुआ है कि हम कहां जाएंगे। राजनीति है अपार संभावना है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम पूरी तरह से जेडीयू में मिल जाए। लेकिन कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं होता है तो हम पार्टी जेडीयू के सामने कुछ सीटों पर समझौते का फॉर्मूला रख सकती है। 

 

Web Title: Jitan Ram Manjhi's son explained the reason for being out of the Grand Alliance

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे