Jharkhand Ki Taja Khabar: विधायक सरयू राय ने फिर बोला पूर्व CM रघुवर दास पर धावा, कहा- गलत काम करने वाला जेल नहीं जाएगा तो कौन जाएगा?
By एस पी सिन्हा | Updated: May 20, 2020 15:49 IST2020-05-20T15:49:28+5:302020-05-20T15:49:28+5:30
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री सरयू राय ने रघुवर सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि रघुवर सरकार में गोंदा थाने के पीछे विशेष शाखा का एक अवैध कार्यालय चल रहा था

Jharkhand Ki Taja Khabar: विधायक सरयू राय ने फिर बोला पूर्व CM रघुवर दास पर धावा, कहा- गलत काम करने वाला जेल नहीं जाएगा तो कौन जाएगा?
रांची:झारखंड में जमशेदपुर(पूर्वी) सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनावी मात देने वाले पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अभी भी रघुवर दास के खिलाफ मोर्चा खोलना बन्द नही किये हुए हैं. रघुवर दास से खार खाये बैठे सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने आज तक एक बार भी सरकार में शीर्ष पद पर बैठे किसी व्यक्ति पर ऐसा आरोप नहीं लगाया, जो गलत साबित हुआ हो. उनके आरोपों की जांच के बाद मुकदमा होने पर कोई जेल जाता है तो अपनी करनी से जाता है, उनके आरोप के कारण नहीं.
सरयू राय ने सवाल भी खड़ा किया है कि इस तरह का कृत्य करने वाला भला जेल नहीं जाएगा तो कौन जाएगा? यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री सरयू राय ने रघुवर सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया था.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि रघुवर सरकार में गोंदा थाने के पीछे विशेष शाखा का एक अवैध कार्यालय चल रहा था, जहां एक निजी व्यक्ति उसका संचालन कर रहा था और सरकार के इंस्पेक्टर, डीएसपी व सुरक्षा गार्ड उसके अधीन कार्य कर रहे थे.
उनका यह भी आरोप था कि विशेष शाखा के लोग सरकार की शह पर उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे, उनकी जासूसी कर रहे थे. उनके फोन टैप कर रहे थे. इस मामले में उन्होंने डीजीपी व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी से कराने को कहा था. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जांच में पूर्व मंत्री सरयू राय के सभी आरोपों की पुष्टि हो चुकी है.