झारखंड: JMM चीफ शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी किया जाएगा टेस्ट

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2020 10:19 AM2020-08-22T10:19:57+5:302020-08-22T10:27:45+5:30

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी का कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। इससे पहले शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।

Jharkhand Former CM Shibu Soren and his wife test positive for coronavirus | झारखंड: JMM चीफ शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी किया जाएगा टेस्ट

शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो)

HighlightsJMM चीफ और राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 76 साल से ज्यादा है उम्र रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में गए शिबू सोरेन, इससे पहले उनके सुरक्षाकर्मी और स्टाफ भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। उनकी पत्नी रूपी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मिली जानकारी के बाद दोनों कोरोना रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन का टेस्ट 24 अगस्त को किया जाएगा। वैसे शिबू सोरेन और उनके पुत्र हेमंत सोरेन के आवास अलग-अलग है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

पिछले दो महीने में ये तीसरी बार होगा जब हेमंत सोरेन का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। हेमंत इससे पहले अपने कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता के भी संपर्क में आए थे जो कोरोना संक्रमित पाए गए।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक में हिस्सा भी लिया था। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में बन्ना गुप्ता झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रालेख के पास बैठे थे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। झारखंड में शुक्रवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में मृतकों की कुल संख्या 297 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28196 हो गई है। 

झारखंड में 28196 संक्रमितों में से अब तक 18372 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 9527 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 8927 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1258 संक्रमित पाये गये।

English summary :
Jharkhand Mukti Morcha (JMM) president and Rajya Sabha MP Shibu Soren Kovid-19 has been infected in Jharkhand amidst increasing cases of corona infection. His wife Rupi has also been found to be corona infected. Following the information, both have gone into home isolation after the Corona report.


Web Title: Jharkhand Former CM Shibu Soren and his wife test positive for coronavirus

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे