लाइव न्यूज़ :

चारा घोटाला मामलाः जेल में दरबार लगा रहे RJD प्रमुख लालू यादव, आईजी ने लिखा पत्र, हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: September 4, 2020 16:50 IST

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद लगातार आरोप लगते रहे हैं कि लालू रिम्स में अपना दरबार सजा रहे हैं. जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा है और बेरोकटोक लालू से मिलने वाले उन तक पहुंच रहे हैं. इस मामले में उन्हें लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में विधानसभा चुनाव का अखाड़ा सजने के बाद रांची के रिम्स में नियमों की धज्जियां उड़ाकर नेताओं से मुलाकात की.चुनावी समीकरण तैयार करने के मामले में अब झारखंड सरकार ने भी यह मान लिया है कि लालू यादव नियमों को तोड़ रहे हैं.झारखंड के जेल आईजी ने अब रिम्स में लालू दरबार को लेकर जो पत्र लिखा है, उस पर सियासत नए सिरे से गर्मा गई है.

पटनाः चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दरबार सजाने को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. लालू यादव चारा घोटाला में दोषी पाए जाने के बाद होटवार जेल भेजे गए, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से उनका रिम्स में भर्ती हैं और लंबे अरसे से उनका इलाज चल रहा है.

ऐसे में झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद लगातार आरोप लगते रहे हैं कि लालू रिम्स में अपना दरबार सजा रहे हैं. जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा है और बेरोकटोक लालू से मिलने वाले उन तक पहुंच रहे हैं. इस मामले में उन्हें लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

इस बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का अखाड़ा सजने के बाद रांची के रिम्स में नियमों की धज्जियां उड़ाकर नेताओं से मुलाकात और चुनावी समीकरण तैयार करने के मामले में अब झारखंड सरकार ने भी यह मान लिया है कि लालू यादव नियमों को तोड़ रहे हैं.

जेल आईजी ने अब रिम्स में लालू दरबार को लेकर जो पत्र लिखा

झारखंड के जेल आईजी ने अब रिम्स में लालू दरबार को लेकर जो पत्र लिखा है, उस पर सियासत नए सिरे से गर्मा गई है. जेल आईजी के इस पत्र को लेकर जदयू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि उनकी सरकार की नैतिकता कहां चली गई है?

दरअसल, जेल आईजी ने पत्र में लिखा था कि रिम्स रांची में इलाजरत लालू प्रसाद यादव के द्वारा अवैध रूप से मुलाकात की जा रही है, जो कि जेल नियम के खिलाफ है. वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी के द्वारा नियम के खिलाफ और मनमाने तरिके से बाहरी लोगों से मुलाकात कराया जा रहा है और मुलाकाती के द्वारा बयान भी दिया जा रहा है, जो नियम के खिलाफ है.

लालू यादव जेल मैनुअल का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं

पत्र में जेल आईजी बीरेंद्र भूषण ने कहा था कि लालू यादव जेल मैनुअल का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. पत्र में लालू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने को कहा गया था. यह पत्र सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आज प्रमाण के साथ झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला किया है. मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि देख लीजिए हेमंत सोरेन जी, आप कैदी नंबर 3351 की करतूतों पर पर्दा डालते रहे हैं और आपके अधिकारी ने आपको आइना दिखा दिया.

अब और कितना प्रमाण चाहिए आपको? सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के साथ न्याय कर उनको उनके कारनामे के अनुरूप उचित स्थान होटवार वापस भेजिए. नीरज कुमार ने कहा है कि लालू यादव को कानून का संरक्षण मिल रहा है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनाझारखंडहेमंत सोरेननीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवआरजेडीजेडीयूसीबीआईतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा