झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वारंटाइन, मंत्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By निखिल वर्मा | Published: July 8, 2020 02:26 PM2020-07-08T14:26:06+5:302020-07-08T14:32:42+5:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना पॉजिटिव मंत्री और विधायक के संपर्क में आने के बाद खुद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं.

Jharkhand CM goes into home quarantine after coming in contact with minister who tested positive for Covid-19 | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वारंटाइन, मंत्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना वायरस के 3 हजार से ज्यादा मामले आए हैं

Highlightsमंगलवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर और जेएमएम विधायक मथुरा महतो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जल्द कोरोना वायरस टेस्ट होगा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक मंत्री के संक्रमित पाए जाने के बाद रांची स्थित अपने आवास में खुद को पृथक किया। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार देर रात यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया। रिम्स के प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर मंगलवार शाम संक्रमित पाये गये जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। मंत्री के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। राज्य में मंत्रिपरिषद में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक श्री मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। दोनों अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं। एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनों के लिए मैं भी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। इस क्रम में हर जरूरी कार्यों का निष्पादन करूंगा। राज्यवासियों से पुनः आग्रह है, जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अगर मास्क ना हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढंके। आपस में दूरी रखें, पर दिलों को जोड़े रखें। 

झारखंड में संक्रमितों की संख्या 3 हजार पार

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी और संक्रमण के 164 नये मामले सामने आये। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,018 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 22 हो गयी है। 

इनके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 164 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,018 हो गयी है। अब तक राज्य में 3,018 संक्रमितों में से 2,142 प्रवासी मजदूर हैं, जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 2,104 लोगों अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 892 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 22 अन्य की मौत हो चुकी है। 

Read in English

Web Title: Jharkhand CM goes into home quarantine after coming in contact with minister who tested positive for Covid-19

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे