जलगांव महानगर पालिकाः 27 भाजपा पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, शिवसेना ने मेयर पद पर किया कब्जा, AIMIM ने दिया साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2021 14:09 IST2021-03-19T14:08:19+5:302021-03-19T14:09:22+5:30

Jalgaon Mayor Election: शिवसेना की प्रत्याशी जयश्री महाजन 45 वोटों से जीतने के बाद महापौर चुनी गईं।

Jalgaon Mayor Election Mahanagar Palika 27 BJP councilors cross voting Shiv Sena Mayor AIMIM supported | जलगांव महानगर पालिकाः 27 भाजपा पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, शिवसेना ने मेयर पद पर किया कब्जा, AIMIM ने दिया साथ

भाजपा के बागी कुलभूषण पाटिल को उपमहापौर चुना गया। (file photo)

Highlightsशिवसेना के 15, एआईएमआईएम के तीन और भाजपा के 27 बागी पार्षदों के वोट मिले।भाजपा उम्मीदवार प्रतिभा कापसे को 30 वोट मिले। एकनाथ खड़से ने दावा किया कि भाजपा के पार्षद पिछले ढाई वर्षों से परेशान थे।

Jalgaon Mayor Election: जलगांव महानगरपालिका में महापौर के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि पार्टी के 27 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की।

शिवसेना की प्रत्याशी जयश्री महाजन 45 वोटों से जीतने के बाद महापौर चुनी गईं। 75 सदस्यीय नगर निकाय में भाजपा 57 पार्षदों के साथ सत्ता में है। इसे कई वर्षों से पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है। चुनाव में शिवसेना की जयश्री महाजन महापौर चुनी गईं जबकि भाजपा के बागी कुलभूषण पाटिल को उपमहापौर चुना गया।

महाजन को शिवसेना के 15, एआईएमआईएम के तीन और भाजपा के 27 बागी पार्षदों के वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार प्रतिभा कापसे को 30 वोट मिले, पिछले वर्ष अक्तूबर में भाजपा छोड़कर राकांपा में शामिल हुए एकनाथ खड़से ने दावा किया कि भाजपा के पार्षद पिछले ढाई वर्षों से परेशान थे।

भाजपा नेता गिरीश महाजन का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया, ''चूंकि भाजपा दो-ढाई साल पहले सत्ता में आई थी, इसलिए वह अहंकारी हो गई और उसने शहर के विकास के लिए काम नहीं किया। भाजपा के अपने नगरसेवक पार्टी नेताओं को सबक सिखाना चाहते थे।'' खड़से ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 10 दिन पहले मुलाकात की थी और जलगांव की स्थिति पर चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और विनायक राऊत भी मौजूद थे।

Web Title: Jalgaon Mayor Election Mahanagar Palika 27 BJP councilors cross voting Shiv Sena Mayor AIMIM supported

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे