टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं यह मोदी सरकार है, हम किसी से डरते नहींः मणिशंकर अय्यर

By भाषा | Published: January 30, 2020 02:04 PM2020-01-30T14:04:40+5:302020-01-30T14:04:40+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से निकाली गई ''गांधी शांति यात्रा '' के समापन के मौके पर अय्यर ने यह टिप्पणी की। अय्यर ने कहा, ''सिन्हा जी ने इस यात्रा को निकालकर इस सरकार को दिखाया है कि हम डरते नहीं हैं।''

It is not the Modi government that breaks us to pieces, we are not afraid of anyone: Mani Shankar Iyer | टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं यह मोदी सरकार है, हम किसी से डरते नहींः मणिशंकर अय्यर

यह साफ है कि हमें देश की अखंडता को बचाकर रखना होगा।

Highlightsउन्होंने कहा, ''मुझे आश्चर्य होता है कि हमारी राजनीतिक शक्तियां कुछ दब गयी थी।इन महिलाओं के बारे में कहा जाता था कि ये बाहर नहीं निकल सकतीं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से निकाली गई ''गांधी शांति यात्रा '' के समापन के मौके पर अय्यर ने यह टिप्पणी की। अय्यर ने कहा, ''सिन्हा जी ने इस यात्रा को निकालकर इस सरकार को दिखाया है कि हम डरते नहीं हैं।''

उन्होंने कहा, ''मुझे आश्चर्य होता है कि हमारी राजनीतिक शक्तियां कुछ दब गयी थी। इन महिलाओं के बारे में कहा जाता था कि ये बाहर नहीं निकल सकतीं। वो कह रही है कि भारत और संविधान हमारा है और तिरंगा हमारा परचम है।''

अय्यर ने कहा , "टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं यह सरकार है। यह साफ है कि हमें देश की अखंडता को बचाकर रखना होगा।'' उन्होंने कहा कि वो हमें भले ही पाकिस्तान परस्त कहें, लेकिन इनको बताया जाए कि हम भारत को बचाने निकले हैं।

जदयू से निकाले गए पवन वर्मा ने कहा, ''यह यात्रा का समापन नहीं, नई मुहिम का आगाज है। इस वक्त यह कोशिश की जा रही है कि देश की स्थिरता, प्रेम और सौहार्द को बिगड़कर राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।'' उन्होंने कहा, ''देश को बांटने वालो शक्तियों का हम सब भारतीय के तौर पर मुकाबला करेंगे।'' 

Web Title: It is not the Modi government that breaks us to pieces, we are not afraid of anyone: Mani Shankar Iyer

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे