क्या शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र सरकार से नाराज हैं, शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे 

By भाषा | Published: December 30, 2019 07:40 PM2019-12-30T19:40:05+5:302019-12-30T19:40:05+5:30

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए 26 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री शामिल किए हैं जिसमें राकांपा नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। एक भाजपा नेता ने कहा, “यह सरकार राज्य में किसानों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। हमने भव्य समारोह में न जाने का निश्चय किया।”

Is Shiv Sena leader Sanjay Raut angry with Maharashtra government, did not attend the swearing in ceremony | क्या शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र सरकार से नाराज हैं, शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे 

राउत की अनुपस्थिति ने लोगों में इसका कारण जानने की दिलचस्पी पैदा कर दी है।

Highlightsभाजपा नेता कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में भाग लेने की कोई जरूरत नहीं थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता 28 नवंबर को दादर में शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए थे।

विपक्षी दल भाजपा के अलावा वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत ने भी सोमवार को उद्धव ठाकरे नीत सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया।

भाजपा ने कहा कि उसके नेता यहां विधान भवन में शपथग्रहण समारोह में इसलिए नहीं गए क्योंकि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार किसानों से किये वादे पूरे करने में विफल रही। समारोह में राउत की अनुपस्थिति का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए 26 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री शामिल किए हैं जिसमें राकांपा नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। एक भाजपा नेता ने कहा, “यह सरकार राज्य में किसानों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। हमने भव्य समारोह में न जाने का निश्चय किया।”

एक अन्य भाजपा नेता कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में भाग लेने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता 28 नवंबर को दादर में शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए थे। हालाँकि राउत की अनुपस्थिति ने लोगों में इसका कारण जानने की दिलचस्पी पैदा कर दी है। 

Web Title: Is Shiv Sena leader Sanjay Raut angry with Maharashtra government, did not attend the swearing in ceremony

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे