पटना: चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 11 जून को 73 वें वर्ष में प्रवेश कर जायेंगे. ऐसे में राजद प्रमुख का जन्मदिन इसबार बहुत ख़ास होने वाला है क्योंकि यह बिहार के लिए यह चुनावी वर्ष है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 11 जून, 2020 को जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं. जन्मदिवस को 'गरीब सम्मान दिवस' मनाते हुए 72,000 से अधिक गरीबों को खाना खिलायेंगे.
उन्होंने कहा है कि हम 144 करोड की 72000 एलइडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि हम गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हो गए. वह सडक मार्ग से रांची के लिए रवाना हुए और इस दिन तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता के जन्मदिन नहीं मनाएंगे जश्न-
रांची जाने से पहले तेजस्वी यादव ने यह साफ कर दिया कि वे अपने पिता के जन्मदिन पर जश्न नहीं मनाएंगे. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद राजद गरीब सम्मान दिवस मनाएंगा. वहीं रांची रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जांच अच्छे से नहीं हो रहा है, वहीं कोरोना का आंकडा रोज बढता ही जा रहा है. मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं और हमसे सवाल कर रहे हैं.
वहीं, तेजस्वी यादव ने बताया कि ''लालू जी, यानी गरीब-गुरबों, पिछडे, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लडाई लडनेवाले एक ऐसे राजनेता, जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है. गरीबों के लिए संवेदना से पूर्ण और तानाशाहों के विरुद्ध मुखर संघर्ष, ये लालू जी की पहचान है.
आज जब पूरे देश और गरीबों पर कोरोना नामक विपदा है और सरकारी तंत्र एक साल के जश्न और चुनावों की तैयारी में डूबा है, तो परिस्थितिवश असहाय लालू जी का रोम-रोम व्यथित है. जब वो सुनते हैं भूख से मां की मौत को, श्रमिकों के संघर्ष को, रेल से कटने पर उनकी मृत्यु के समाचार को, लाखों-करोडों लोगों पर मंडरा रहे आजीविका के संकट को, तो उनका मन बहुत व्यथित होता है, और वो गरीब की सेवा की हर संभव कोशिश करने का निर्देश हमें देते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के तौर पर मनाएंगे-
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि गरीब सेवा के उनके इसी जीवन दर्शन को देखते हुए राजद ने लालू जी के जन्मदिन, यानी 11 जून को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि ''हमने प्रण लिया है कि 11 जून को 'गरीब सम्मान दिवस' पर हम कम-से-कम 72000 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएंगे.
उनके दुःख-दर्द सुन उन्हें दूर करने का हरसंभव जतन करेंगे. उन्होंने कहा है कि 'हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान' गरीब की बराबरी के लिए जीवन भर लडते रहे जननेता लालू जी के जन्मदिन पर ये उपहार, राष्ट्रीय जनता दल और पूरे बिहार की तरफ से उन्हें समर्पित होगा. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के 73 वें वर्ष में प्रवेश करने के मौके को ख़ास बनाने के लिए राजद की ओर से बडी तैयारी की गई है.
प्रखंड मुख्यालयों में गरीब सम्मान दिवस पर 151 गरीब लोगों को भोजन कराने का फैसला लिया है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि गरीबों के लिए संवेदना से पूर्ण और तानाशाह के विरोध मुखर संघर्ष लालू जी की पहचान है. आज पुरे देश में गरीबों के ऊपर कोरोना विपदा है. सरकारी तंत्र एक साल के जश्न और चुनाव की तैयारियों में जुटा है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को गरीब की सेवा के तौर पर मनाना चाहिए. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खुद कहा कि इस बार पार्टी जन्मदिन के मौके पर किसी प्रकार का बडा उत्सव मनाने की जगह गरीबों के सम्मान में काम करें.
11 जून को एक गरीब सम्मान दिवस पर 72000 एलईडी नहीं बल्कि हम 72 वें जन्मदिन पर कम से कम 72000 गरीब लोगों को खाना खिलाया जायेगा. इस अवसर पर न तो मोमबत्ती जलेगी और न ही केक कटेगा. कार्यकर्ताओं के लिए यह विशेष दिशानिर्देश जारी किये गए हैं.