कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हंगामा बरपा हुआ है। लगातार इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौतों का आंकड़ा सौ से पार पहुंच चुका है। देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, जिसके चलते अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और सारा काम ठप पड़ा हुआ है, जिसको लेकर मंगलवार (07 अप्रैल) को कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना काल बनकर आया है। बार-बार आगाह किए जाने के बावजूद सरकार ने तैयारियां नहीं कर रखी थीं, इसलिए ये काल देश पर भारी पड़ रहा है। कंपनियां डूब रही हैं... शायद सरकार इसी में खुश है। अन्यथा सुधार के उपाय क्यों नहीं किए जा रहे?'
इसके अलावा कांग्रेस ने कहा, 'एक तरफ डॉक्टर्स मौत के खतरे के बीच भी जिंदगियां बचाने में जुटे हुए हैं, कोरोना महामारी को हराने में लगे हुए हैं। अब कम से कम उनको इस लड़ाई के लिए जरूरी हथियार यानी व्यक्ति सुरक्षा उपकरण (PPE) तो चाहिए ही। इसकी मांग करके कोई गुनाह तो नहीं कर रहे वो। फिर उनके साथ ऐसा निंदनीय व्यवहार क्यों?'
आपको बता दें, पिछले कई दिनों से कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर डॉक्टरों की सुरक्षा से संबंधित और अर्थव्यवस्था को लेकर हमलावर है। वह लगातार मांग करती आ रही है कि डॉक्टरों के PPE की व्यवस्था बड़े स्तर पर की जाए ताकि उन्हें इस घातक वायरस से लड़ने में मदद मिल सके।
कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं।