लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: छत्तीसगढ़ मंत्री का केंद्र पर तंज, कहा- शुरू से अपनाया होता आक्रामक रुख तो स्थिति होती बेहतर

By भाषा | Updated: April 17, 2020 20:54 IST

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआत से ही केंद्र सरकार कोरोना वायरस की जांच को लेकर आक्रामक रुख अपनाती तो मौजूदा समय में इस महामारी से लड़ने में भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर होती।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र सरकार शनिवार तक छत्तीसगढ़ के लिए जांच किट भेज सकती है, हालांकि यह जानकारी नहीं है कि कितनी संख्या में किट प्रदान की जा रही है।चिकित्सकर्मियों के लिए जरूरी निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की आपूर्ति भी कम है।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने शुक्रवार को कहा कि अगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस की जांच को लेकर आक्रामक रुख अपनाती तो मौजूदा समय में इस महामारी से लड़ने में भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर होती।

देव ने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों के भीतर राज्य में 'पूल टेस्टिंग' (एक साथ कई लोगों जांच) आरंभ होगी। उनके मुताबिक, राज्य सरकार 75,000 रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रही है और केंद्र सरकार से भी कुछ किट मिलने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार शनिवार तक छत्तीसगढ़ के लिए जांच किट भेज सकती है, हालांकि यह जानकारी नहीं है कि कितनी संख्या में किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकर्मियों के लिए जरूरी निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की आपूर्ति भी कम है। कई राज्यों के पूल टेस्टिंग की तैयारी करने सन्दर्भ में पूछे जाने पर देव ने कहा, 'हमें इसके लिए मंगलवार को आईसीएमआर ने मंजूरी दी। हमने एम्स, रायपुर एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (रायपुर) में बात की है। वे इसके लिये तैयार हैं।'

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, 'एम्स-रायपुर में 350-400 नमूनों की जांच की क्षमता है। पूल टेस्टिंग से यह क्षमता 2000 हजार से ऊपर चली जायेगी। इसी तरह रायपुर मेडिकल कॉलेज की क्षमता भी 100-200 नमूनों की जांच से बढ़कर 500-600 तक पहुंच जाएगी।' गौरतलब है कि टेस्टिंग तकनीक में अगर 10 नमूनों की जांच करने पर सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो माना जाता है कि सभी संक्रमण मुक्त हैं। अगर इसमें संक्रमण पाया जाता है तो इन नमूनों की जांच अलग-अलग करनी पड़ती है।

देव ने कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस से निपटने की अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। किसी देश ने लॉकडाउन की पैरवी तो किसी ने जांच के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने आरोप लगाया, 'केंद्र सरकार की व्यवस्था सीमित जांच की रही है। पहले सिर्फ एक जांच केंद्र था और अब 220 लैब हैं। इसका मतलब है कि सरकार पहले से तैयार नहीं थी या उसके पास कोई योजना नहीं थी।'

देव ने कहा कि केंद्र सरकार अगर जांच के संदर्भ में आक्रामक रुख अपनाती तो मौजूदा समय में इस महामारी से लड़ने में भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर होती। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ ने प्रयास किया और इस वायरस के प्रसार को रोकने में सफल रहा।

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा