लाइव न्यूज़ :

India Lockdown: दो करोड़ निर्माण श्रमिकों को तीन हजार करोड़ की धनराशि दी गई, 29 लाख को खाद्य पदार्थ

By भाषा | Updated: April 8, 2020 20:26 IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से 1000 और 6000 रुपए की राहत राशि दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने 1.7 लाख करोड़ के एक राहत पैकेज की घोषणा की है।निर्माण श्रमिकों को इसी पैकेज के अंतर्गत रखा गया है। इस तरह के लगभग 3.5 करोड़ श्रमिक हैं जिन्होंने पंजीकरण कराया है।

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने भवन और निर्माण से जुड़े दो करोड़ से अधिक श्रमिकों को तीन हजार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने 1.7 लाख करोड़ के एक राहत पैकेज की घोषणा की है और भवन और निर्माण श्रमिकों को इसी पैकेज के अंतर्गत रखा गया है। इस तरह के लगभग 3.5 करोड़ श्रमिक हैं जिन्होंने पंजीकरण कराया है।

गृह मंत्रालय (एमएचए) में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक नियमित ब्रीफिंग में बताया, ‘‘राज्य सरकारों ने इसे लागू करना शुरू कर दिया है और 31 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों ने (निर्माण श्रमिकों के लिए) एक हजार से लेकर छह हजार तक नकद लाभ राशि की घोषणा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो करोड़ से अधिक श्रमिकों को लगभग तीन हजार करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। इस तरह के लगभग 29 लाख श्रमिकों को खाद्य पदार्थ भी दिये गये है।’’

अधिकारी ने कहा कि देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू 21 दिन के लॉकडाउन पर अमल संबंधी कदमों को राज्य सरकारों ने ‘‘बढ़ाया’’ है और पुलिस ‘‘गहन निगरानी’’ कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में इस महामारी और लॉकडाउन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए समुदाय के नेताओं की मदद भी ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में संलिप्त हो सकते हैं और गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि ‘‘उन्हें आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत प्रावधानों को लागू करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हो।’’ श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि लॉकडाउन के इन उपायों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया जायेगा।’’ 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीअमित शाहगृह मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा