लाइव न्यूज़ :

सुशांत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने नीतीश कुमार को बताया असामाजिक तत्व, तो जदयू ने पूछा किसे बचाना चाहते हैं?

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2020 17:11 IST

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है, उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने कहा कि बिहार में बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को लगता है कि इसकी राजनीति कर चुनाव जीत जाएंगे। संजय राउत ने कहा कि यदि नीतीश कुमार को लगता है कि बिहार की राजनीति से ये मुद्दा जुड़ जाएगा तो वह संवेदनहीन हो गए हैंजदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी नाकामी और अपराधियों को बचाने में जुटी हैं.

पटना: अभिनेता सुशांत की मौत मिस्ट्री को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने है. बिहार सरकार द्वारा सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश करने पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत भड़क गये हैं.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असामाजिक तत्व बता दिया. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इस जांच से शिवसेना जिसकी महाराष्ट्र में सरकार है उसको किस बात की परेशानी हो रही है? आखिर वह जांच से डर क्यों रही है?

महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना ने तो सीधे धमकाने वाली स्टाइल में ट्वीट किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि राज कुमार का एक डायलॉग आज मुझे बहोत याद आ रहा है...... "चिनाय सेठ..., जिनके घर शीशे के बने होते है..वो दुसरो पे पत्थर नही फेका करते.." समझने वालोंको इशारा काफी है!!!! जय महाराष्ट्र!

संजय राउत ने कहा है कि ''मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है. बिहार में बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को लगता है कि इसकी राजनीति अगर करें तो बिहार के चुनाव में काम चल जाएगा.

अगर आपको (नीतीश कुमार) लगता है कि बिहार की राजनीति से ये मुद्दा जुड़ जाएगा तो आप संवेदनहीन हो गए हैं.''संजय राउत के धमकाने वाले इस ट्वीट का जवाब जदयू नेता अजय आलोक ने दिया है.

उन्होंने जवाब में लिखा है कि हम लोग तो कभी शीशे के घर में रहे ही नहीं, किसान और झोपडी का रिश्ता पुराना हैं, लेकिन चोर की दाढी में तिनका तो दिख रहा है, कौन सी सिनेमा का संवाद हैं ये नहीं पता....जबकि जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी नाकामी और अपराधियों को बचाने में जुटी हैं.

सुशांत के परिजनों के शिकायत के बाद भी जांच सही से नहीं हो पा रही है. बिहार के डीजीपी कार्रवाई को लेकर मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब तक नहीं दे रहा है. रिया खान, दिब्या भारती, गुलशन कुमार मामले में मुंबई पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई.

ऐसे में सुशांत सिंह की परिजनों को इंसाफ कैसे मिलेगा? इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली हैं. संजय राउत को इसका ख्याल रखना चाहिए. उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है.

अगर मुंबई पुलिस सही से जांच करती तो बिहार को सीबीआई जांच आज सिफारिश नहीं करनी पडी.यहां उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने आज सुशांत सिंह सुसाइड केस की सीबीआई से जां कराने की सिफारिश कर दी है.

इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि अगर सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग आती है तो हम इसके लिए अनुशंसा करेंगे. मुंबई पुलिस ने जिस तरह सुशांत केस को लेकर रवैया अपनाया है उसके परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे.

सुशांत के पिता के के सिंह ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए यह खुलासा किया था कि 25 फरवरी को उनकी तरफ से मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी कि सुशांत की जान को खतरा हो सकता है. लेकिन उसके बावजूद इस पर कोई एक्शन नहीं लिया.

पटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने मुंबई में जाकर वहां जांच की है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की है. लेकिन अब बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इससे शिवसेना के होश उड़ गए हैं.

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतमुंबईसंजय राउतनीतीश कुमारजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा