लाइव न्यूज़ :

सर्वे में दावा: यूपी में आज हों लोक सभा चुनाव तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए जीतेगी 72 सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2018 20:21 IST

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की कुल 48 लोक सभा सीटों में से कांग्रेस नीत यूपीए को 30 सीटों पर जीत हासिल होगी।

Open in App

एक टीवी चैनल के सर्वे के अनुसार अगर आज ही लोक सभा चुनाव हों तो उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोक सभा सीटों में से 72 सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीए को जीत हासिल होगी। यह सर्वे टीवी चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर कराया है। सोमवार को आए सर्वे के नतीजों के अनुसार यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को चार और मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी  को दी सीटों पर जीत मिलेगी।

सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव हुे तो यूपी में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिलेगी। 

इस सर्वे के अनुसार बिहार की कुल 40 सीटों में से एनडीए को 35 सीटों पर जीत हासिल होगी। बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए का हिस्सा है। बिहार में कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और उपेंद्र कुशवाहा  की आरएलएसपी के महागठबंधन को कुल 5 सीटों पर जीत मिलेगी। 

हाल के एक सर्वे में दावा किया गया कि यूपी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव (बाएं) की लोकप्रियता बढ़ी है और सीएम योगी आदित्यनाथ की घटी है। (फाइल फोटो)
एबीपी के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की कुल 48 लोक सभा सीटों में से कांग्रेस नीत यूपीए को 30 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं एनडीए को महाराष्ट्र में कुल 18 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं गुजरात में आज चुनाव हुए तो राज्य की कुल 24 सीटों में एनडीए को 24 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं यूपीए को दो सीटों पर जीत हासिल होगी।

सर्वे के अनुसार ओडिशा की कुल 21 सीटों में से एनडीए को 21 सीटों पर जीत मिलेगी। राज्य में सत्ताधारी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) को कुल छह सीटों पर जीत मिलेगी। सर्वे के अनुसार अभी लोक सभा चुनाव हुए तो पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से नौ पर एनडीए को जीत मिलेगी। यूपीए को केवल एक सीट पर जीत मिलेगी। वहीं राज्य में सत्ताधारी ममता बनर्जी की टीएमसी को 30 सीट से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी।

मौजूदा लोक सभा का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है। अगले साल मार्च-अप्रैल में लोक सभा चुनाव संभावित हैं। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने लोक सभा में 335 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

2014 को लोक सभा चुनाव में कांग्रेस महज 44 सीटों पर सिमट गयी थी। पार्टी का आजाद भारत के इतिहास में यह सबसे खराब प्रदर्शन था।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर के सरकार बनायी है। हिन्दी पट्टी के इन राज्यों में कांग्रेस की वापसी के बाद माना जा रहा है कि अगले आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा