मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता है तो अपना विकल्प खुला रखूंगा: प्रदीप जायसवाल
By भाषा | Updated: March 4, 2020 23:39 IST2020-03-04T23:39:07+5:302020-03-04T23:39:07+5:30
जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक कमलनाथ जी मुख्यमंत्री हैं, तब तक मैं उनके साथ हूं। अगर भविष्य में सरकार गिरती है तो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेरे विकल्प खुले रहेंगे और मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की इच्छा के अनुसार कार्य करूंगा।’’

मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री और वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल। (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश की कमलनाथ नीत कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा की जा रही उठापटक के आरोपों के बीच प्रदेश के खनिज मंत्री एवं वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि यदि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता है तो वह अपने विकल्प खुले रखेंगे और मतदाताओं की इच्छाओं के अनुसार अपना अगला कदम उठाएंगे।
जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक कमलनाथ जी मुख्यमंत्री हैं, तब तक मैं उनके साथ हूं। अगर भविष्य में सरकार गिरती है तो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेरे विकल्प खुले रहेंगे और मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की इच्छा के अनुसार कार्य करूंगा।’’
उनसे सवाल किया गया था कि यदि मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता है तो उनके विकल्प क्या होंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि सत्ता परिवर्तन होने पर क्या वह भाजपा सरकार में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘जो भी सरकार होगी, अपनी विधानसभा क्षेत्र और जिले के विकास के लिए मेरे विकल्प खुले रहेंगे।’’
हालांकि, बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि वह एक काल्पनिक सवाल का जवाब दे रहे थे और ‘‘मेरे कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी भी पार्टी का समर्थन करूंगा।’’
उन्होंने संवाददाताओं को दिए गये अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मैं पिछले दो दशकों से कमलनाथ जी से जुड़ा हुआ हूं। इसलिए चुनाव जीतने के ठीक बाद भाजपा के ऑफर के बावजूद मैंने उनके (कमलनाथ) साथ जाने का फैसला किया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं किसी भी बदलाव के मामले में अपने मतदाताओं की इच्छाओं के अनुसार काम करूंगा।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने जा रहा हूं।’’