अगर कोई पार्टी आगे नहीं आती है तो राज्यपाल सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े दल को आमंत्रित कर सकते हैंः विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: November 7, 2019 17:19 IST2019-11-07T17:19:25+5:302019-11-07T17:19:25+5:30

राज्य विधानसभा के पूर्व सचिव अनंत कलसे ने कहा कि अगर कोई पार्टी आगे नहीं आती है तो राज्यपाल सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े दल को आमंत्रित कर सकते हैं। कलसे ने कहा, ‘‘अगर पार्टी नयी सरकार बनाने में असमर्थता जताती है तो फिर राज्यपाल सरकार बनाने के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित करेंगे।’’

If no party comes forward, the Governor can invite the largest party to form the government: Experts | अगर कोई पार्टी आगे नहीं आती है तो राज्यपाल सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े दल को आमंत्रित कर सकते हैंः विशेषज्ञ

कलसे ने कहा, ‘‘नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने तक नयी विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया जा सकता।’’

Highlightsनयी विधानसभा का पहला सत्र आयोजित करने का फैसला नयी सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में लिया जाता है। आयोग ने विधानसभा चुनाव के नतीजे अधिसूचित कर दिए हैं। संवैधानिक प्रावधानों के तहत नयी विधानसभा अस्तित्व में आएगी।

विधायी मामलों के एक विशेषज्ञ ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अगर महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन के लिए कोई भी पार्टी दावा नहीं जताती है तो फिर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अगला कदम उठाने का दायित्व होगा।

राज्य विधानसभा के पूर्व सचिव अनंत कलसे ने कहा कि अगर कोई पार्टी आगे नहीं आती है तो राज्यपाल सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े दल को आमंत्रित कर सकते हैं। कलसे ने कहा, ‘‘अगर पार्टी नयी सरकार बनाने में असमर्थता जताती है तो फिर राज्यपाल सरकार बनाने के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित करेंगे।’’

उन्होंने एक मराठी टीवी चैनल को कहा, ‘‘राज्यपाल को ये तौर-तरीके अपनाने होंगे।’’ उन्होंने बताया कि नयी विधानसभा का पहला सत्र आयोजित करने का फैसला नयी सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में लिया जाता है। सत्र आयोजित करना मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के नतीजे अधिसूचित कर दिए हैं। संवैधानिक प्रावधानों के तहत नयी विधानसभा अस्तित्व में आएगी।’’ कलसे ने कहा, ‘‘नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने तक नयी विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया जा सकता।’’

उन्होंने बताया कि नयी सरकार के प्रस्ताव के बाद राज्यपाल नयी विधानसभा का सत्र बुलाते हैं जिसमें सभी नये विधायक शपथ लेते हैं। विधायी विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘संविधान के अनुसार कार्यवाहक सरकार का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन ऐसी घटनाएं हुई हैं यहां तक कि केंद्र में भी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यवाहक सरकार का कार्यकाल संदेहास्पद विषय है लेकिन नयी सरकार का गठन जल्द ही करना होगा।’’ महाराष्ट्र के पूर्व महाधिवक्ता श्रीहरि अनेय ने कहा कि यह ‘‘पुराने समय की बात’’ थी कि कोई राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में सोच सकता था।

उन्होंने कहा, ‘‘कई विकल्प हैं और ऐसा फैसला लेने से पहले कुछ कदम उठाने होंगे।’’ अनेय ने कहा, ‘‘कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नयी सरकार का नौ नवंबर तक गठन करना होगा।’’

गौरतलब है कि भाजपा और शिवसेना के बीच विभागों के समान बंटवारे और मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर गतिरोध बना हुआ है। भाजपा ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद साझा करने की शिवसेना की मांग को खारिज कर दिया है। 

Web Title: If no party comes forward, the Governor can invite the largest party to form the government: Experts

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे