पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव

By भाषा | Updated: March 31, 2018 05:15 IST2018-03-31T03:11:24+5:302018-03-31T05:15:26+5:30

देवगौड़ ने हासन में संवाददाताओं से कहा कि मैने संसदीय चुनाव नहीं लड़ने का निणर्य किया है। मैंने अपने जिले के सभी नेताओं से पूछा है कि क्या वे संसदीय चुनाव लड़ना चाहते है।

I will not contest 2019 Lok Sabha poll says former pm Deve Gowda | पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव

बेंगलुरु, 31 मार्चः पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि वह 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, देवगौड़ा ने कहा कि पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं है ऐसे में यदि जनता चाहे तो हासन से उनके पोते प्रज्जवल रेवान्ना उनके स्थान पर चुनाव लड़ सकते हैं। 

देवगौड़ ने हासन में संवाददाताओं से कहा कि मैने संसदीय चुनाव नहीं लड़ने का निणर्य किया है। मैंने अपने जिले के सभी नेताओं से पूछा है कि क्या वे संसदीय चुनाव लड़ना चाहते है। उन्हें पहली वरीयता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे क्या करना चाहिए, मैंने अपने जीवन के 85 साल पूरे कर लिए है।

उन्होंने कहा कि मैं प्रज्जवल रेवान्ना को संसद भेजना चाहता हूं, लेकिन जनता निर्णय करेगी।’ प्रज्जवल पढ़े लिखे हैं और उनमें क्षमताएं हैं, लेकिन कभी-कभी वे परेशान हो जाते हैं, जोकि आम बात है। 

गौरतलब है कि प्रज्जवल गौड़ा के बड़े पुत्र तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी रेवन्ना के बेटे हैं और उन्हें हाल ही में प्रदेश महासचिव बनाया गया है। 

Web Title: I will not contest 2019 Lok Sabha poll says former pm Deve Gowda

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया