सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री का ऐलान करते ही सरगर्मी बढ़ गई है। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुखर और विरोध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खड़े हुए हैं। स्वामी ने रजनीकांत को एक्सपोज कर देने को कहा। स्वामी के मुताबिक, 'जैसे ही रजनीकांत अपनी पार्टी और उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे मैं उन्हें एक्सपोज कर दूंगा।'
निरक्षर हैं रजनीकांतः स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक, 'रजनीकांत निरक्षर हैं। लेकिन तमिलनाडु की जनता समझदार है। वह ये सब केवल मीडिया हाइप के लिए कर रहे हैं। उन्होंने बस राजनीति में एंट्री के बारे में कहा है। कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ना तो कोई कागजी काम ना कोई जानकारी।'
कमल हसन ने दी बधाई
दक्षिण भारत के दूसरे बड़े नाम कमल हसन ने रजनीकांत के राजनीति में आने पर उनका स्वागत किया है। कमल हसन ने कहा, 'मैं अपने भाई रजनी को बधाई देता हूं। मैं उनके सामाजिक कार्यों कदर करता हूं। उनके राजनीति आगमन का मैं स्वागत करता हूं। वेलकम-वेलकम।'
समर्थकों और फैंस में भारी उत्साह
रजनीकांत के राजनीति में आने से उनके चाहनेवालों के लिए उत्सव का माहौल आ गया है। पहले ही नये साल के जश्न में लोग सराबोर थे ऐसे में रजनी के ऐलान से लोगों में दोहरी खुशी आ गई है।
रजनीकांत की फैन रीता कहती हैं, 'मुझे लगता है यह कहने के बजाय कि रजनीकांत राजनीति में आएं हैं, बल्कि यह कहना चाहिए कि राजनीति रजनीकांत में आई है '
राजनेताओं के अंदाज में दिखे रजनीकांत
राघवेंद्र मांडपम के बाहर रजनीकांत के चाहने वालों का जमावड़ा लग गया है। रजनी के राजनीति में आने के ऐलान बाद माहौल एकदम से बदल गया है। रजनीकांत ने वहां पहली बार राजनेताओं के अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकारा।