हाथरस रेप केसः राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप, कहा- डीएम और उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकाया  

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2020 02:40 PM2020-10-04T14:40:48+5:302020-10-04T14:40:48+5:30

राहुल ने कहा, 'अगर किसान इन कानूनों से खुश हैं तो वे देश भर में विरोध क्यों कर रहे हैं? पंजाब में हर किसान विरोध क्यों कर रहा है? आपको यह गारंटी देता है कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी, हम इन तीन काले कानूनों को खत्म कर देंगे'

hathras news in hindi: DM and CM threatened victim's family says Rahul Gandhi | हाथरस रेप केसः राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप, कहा- डीएम और उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकाया  

फोटोः एएनआई

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि कल मैं UP में था, उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

चंडीगढ़ः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को पंजाब के मोगा में किसान रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कल मैं UP में था, उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया। डीएम ने उनको धमकाया, मुख्यमंत्री ने धमकाया, ये है हिन्दुस्तान की हालत।

राहुल गांधी ने कहा, 'कोरोना के समय इन 3 कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा, राज्यसभा में बातचीत करते। पीएम कहते हैं कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं, अगर किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं तो लोकसभा, राज्यसभा में खुलकर बात क्यों नहीं की।'

राहुल ने कहा, 'अगर किसान इन कानूनों से खुश हैं तो वे देश भर में विरोध क्यों कर रहे हैं? पंजाब में हर किसान विरोध क्यों कर रहा है? आपको यह गारंटी देता है कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी, हम इन तीन काले कानूनों को खत्म कर देंगे और उसे डस्टबिन में फेंक देंगे।'

आपको बता दें कि बीते दिन राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हाथरस में दलित समुदाय की उस महिला के परिवार से मुलाकात की थी, जिसके साथ कथित सामूहिक बलात्कार किया गया था और करीब एक पखवाड़े के बाद उसकी जान चली गई थी। 

दलित महिला के परिवार से शनिवार को मुलाकात कर राहुल और प्रियंका ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वे न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे।'

Web Title: hathras news in hindi: DM and CM threatened victim's family says Rahul Gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे