हरियाणा विधानसभाः 2014 में 76.54 प्रतिशत मतदान, 2019 में 68.46, शांतिपूर्ण रहा, गिरावट आई
By भाषा | Updated: October 22, 2019 14:54 IST2019-10-22T14:54:39+5:302019-10-22T14:54:39+5:30
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पूरा आंकड़ा सारणीबद्ध होने के बाद मतप्रतिशत में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। राज्य में 68.46 प्रतिशत मतदान के बावजूद भी 2014 विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान में गिरावट आई है।

विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े हैं।
हरियाणा में सोमवार को हुए विधानसभा चुनावों में 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पूरा आंकड़ा सारणीबद्ध होने के बाद मतप्रतिशत में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। राज्य में 68.46 प्रतिशत मतदान के बावजूद भी 2014 विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान में गिरावट आई है।
इस चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। ‘‘छिटपुट घटनाओं’’ को छोड़ दिया जाए, तो हरियाणा में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सोमवार देर शाम को मतदान प्रतिशत 65.75 फीसदी था। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत ने मंगलवार को बताया कि आकड़ों को सारणीबद्ध किया जा रहा है, जिसके कारण सुबह मत प्रतिशत बढ़कर 68.46 प्रतिशत हो गया।
मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मतदान प्रतिशत इसी आंकड़े के आसपास रहेगा, हालांकि सभी आंकड़ों के सारणीबद्ध होने के बाद इनमें थोड़ा -बहुत बदलाव हो सकता है।’’ पिछले विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 संसदीय सीटों के लिए 70.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे जिनमें प्रमुख हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला।
भाजपा से रामबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओ पी धनखड़ और कविता जैन जहां चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, रणबीर महेन्द्र और कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और तीन खिलाड़ियों बबिता फोगाट, योगेश्वर दत्त तथा संदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया।