लाइव न्यूज़ :

Haryana ki khabar: 19 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराएं किसान, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा', सीएम ने कहा-उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 7, 2020 21:03 IST

सीएम ने कहा कि सरसों की फसल की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी, सरसों पहले 67 मण्डियों में खरीदी जाती थी उसे अब 140 मण्डियों में खरीदा जाएगा। हमारी कोशिश हो की 5 दिन में सरसों की सारी फसल खरीदी जाए।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के दौरान 1.01 लाख बोतल अवैध शराब भी ज़ब्त की गई।लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन किसानों ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ऐसे किसान आज से 19 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सीएम ने कहा कि सरसों की फसल की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी, सरसों पहले 67 मण्डियों में खरीदी जाती थी उसे अब 140 मण्डियों में खरीदा जाएगा। हमारी कोशिश हो की 5 दिन में सरसों की सारी फसल खरीदी जाए।

हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य के किसानों को मंगलवार को भरोसा दिलाया कि उनकी उपज के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी। साथ ही बंद को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से खरीद के लिए खरीद केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। खट्टर ने कहा कि ऐसे किसान जो गेहूं का लंबे समय तक के लिए भंडारण करते हैं उन्हें भत्ता दिया जायेगा।

दरअसल खरीद का सिलसिला सामान्य तौर पर एक अप्रैल से शुरू हो जाता है। लेकिन राज्य सरकार ने कहा है कि गेहूं की खरीद का समय 20 अप्रैल से और सरसों की खरीद का समय 15अप्रैल से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने केन्द्र को लिखा है कि किसानों का भुगतान किया जाना चाहिए’’

उन्होंने बताया कि पिछले साल 433 खरीद केन्द्र और मंडियां थीं लेकिन गेहूं की चरणबद्ध तरीके से खरीद के लिए इस मौसम में इनकी संख्या बढ़ा कर 2,000 की गई है। यह काम करीब एक माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि खरीद प्रक्रिया में आढ़तियों की मदद ली जाएगी। सरकार डिजिटल माध्यम से उनके खाते में भुगतान करेगी और फिर वे किसानों को खरीद की रकम देंगे। उन्होंने कहा कि सरसों के लिए किसानों को सरकार सीधे भुगतान करेगी।

हरियाणा पुलिस ने कहा कि आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 392 मामले दर्ज करके शराब के अवैध भंडारण / परिवहन / बिक्री में शामिल होने के लिए 449 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के दौरान 1.01 लाख बोतल अवैध शराब भी ज़ब्त की गई।

हरियाणा के पुलिस थाने में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए बनाया जा रहा है भोजन

महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए यहां स्थापित किये गये एक पुलिस थाने को कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गये लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। पंचकूला के महिला पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के घंटों के बाद थाने में संचालित विशेष रसोई में खाना बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इस रसोई में गत शनिवार को भोजन बनाने का काम शुरू हुआ और खाने के 300 से 500 पैकेट प्रतिदिन तैयार हो रहे है।

एसएचओ नेहा चौहान ने कहा, ‘‘हम हर दिन ये खाने के पैकेट तैयार करते हैं और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में हमारा पुलिस बल गश्त भी कर रहा है, हमें जहां भी इन पैकेट को वितरित किये जाने की ज़रूरत महसूस होती है वहां ये सेवा की जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए, भोजन के पैकेट पिंजौर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को दिये गये हैं और किसी अन्य दिन ये पैकेट दूसरे क्षेत्र में दिये जाते हैं।’’ चौहान लगभग 30 महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम का नेतृत्व करती हैं और यह टीम महिलाओं के खिलाफ अपराध पर शिकायतों पर गौर करती है। कई बार यह टीम घरेलू विवादों में मध्यस्थता भी करती हैं। महिला पुलिसकर्मी हर रोज कच्चे माल के लिए चार हजार से पांच हजार रुपये जुटाती हैं।

कभी कभी यह राशि उनके खुद के योगदान से एकत्र की गई है लेकिन अब कुछ लोगों ने सब्जियां देना भी शुरू कर दिया है और रसोई के लिए अन्य सामग्री भी दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लॉकडाउन तक इस विशेष रसोई को चलाने का इरादा रखते हैं।

भोजन तैयार करते समय, हम दस्ताने और मास्क पहनते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि अन्य सभी स्वच्छता उपायों का ध्यान रखा जाये।’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर ध्यान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग के ध्येय वाक्य के साथ हरियाणा पुलिस राज्य के नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। मैं जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी ड्यूटी के बाद के घंटे समर्पित करने के लिए महिला पुलिस थाने, पंचकूला की सभी कर्मियों को सलाम करता हूं।’’ 

टॅग्स :हरियाणामनोहर लाल खट्टरचंडीगढ़भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जननायक जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा