Haryana ki khabar: 19 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराएं किसान, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा', सीएम ने कहा-उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 7, 2020 21:03 IST2020-04-07T18:36:13+5:302020-04-07T21:03:50+5:30

सीएम ने कहा कि सरसों की फसल की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी, सरसों पहले 67 मण्डियों में खरीदी जाती थी उसे अब 140 मण्डियों में खरीदा जाएगा। हमारी कोशिश हो की 5 दिन में सरसों की सारी फसल खरीदी जाए।

Haryana farmers should register till April 19 'my crop is my details' CM announces | Haryana ki khabar: 19 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराएं किसान, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा', सीएम ने कहा-उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा

किसान आज से 19 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। (photo-ani)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान 1.01 लाख बोतल अवैध शराब भी ज़ब्त की गई।लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन किसानों ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ऐसे किसान आज से 19 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सीएम ने कहा कि सरसों की फसल की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी, सरसों पहले 67 मण्डियों में खरीदी जाती थी उसे अब 140 मण्डियों में खरीदा जाएगा। हमारी कोशिश हो की 5 दिन में सरसों की सारी फसल खरीदी जाए।

हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य के किसानों को मंगलवार को भरोसा दिलाया कि उनकी उपज के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी। साथ ही बंद को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से खरीद के लिए खरीद केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। खट्टर ने कहा कि ऐसे किसान जो गेहूं का लंबे समय तक के लिए भंडारण करते हैं उन्हें भत्ता दिया जायेगा।

दरअसल खरीद का सिलसिला सामान्य तौर पर एक अप्रैल से शुरू हो जाता है। लेकिन राज्य सरकार ने कहा है कि गेहूं की खरीद का समय 20 अप्रैल से और सरसों की खरीद का समय 15अप्रैल से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने केन्द्र को लिखा है कि किसानों का भुगतान किया जाना चाहिए’’

उन्होंने बताया कि पिछले साल 433 खरीद केन्द्र और मंडियां थीं लेकिन गेहूं की चरणबद्ध तरीके से खरीद के लिए इस मौसम में इनकी संख्या बढ़ा कर 2,000 की गई है। यह काम करीब एक माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि खरीद प्रक्रिया में आढ़तियों की मदद ली जाएगी। सरकार डिजिटल माध्यम से उनके खाते में भुगतान करेगी और फिर वे किसानों को खरीद की रकम देंगे। उन्होंने कहा कि सरसों के लिए किसानों को सरकार सीधे भुगतान करेगी।

हरियाणा पुलिस ने कहा कि आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 392 मामले दर्ज करके शराब के अवैध भंडारण / परिवहन / बिक्री में शामिल होने के लिए 449 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के दौरान 1.01 लाख बोतल अवैध शराब भी ज़ब्त की गई।

हरियाणा के पुलिस थाने में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए बनाया जा रहा है भोजन

महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए यहां स्थापित किये गये एक पुलिस थाने को कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गये लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। पंचकूला के महिला पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के घंटों के बाद थाने में संचालित विशेष रसोई में खाना बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इस रसोई में गत शनिवार को भोजन बनाने का काम शुरू हुआ और खाने के 300 से 500 पैकेट प्रतिदिन तैयार हो रहे है।

एसएचओ नेहा चौहान ने कहा, ‘‘हम हर दिन ये खाने के पैकेट तैयार करते हैं और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में हमारा पुलिस बल गश्त भी कर रहा है, हमें जहां भी इन पैकेट को वितरित किये जाने की ज़रूरत महसूस होती है वहां ये सेवा की जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए, भोजन के पैकेट पिंजौर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को दिये गये हैं और किसी अन्य दिन ये पैकेट दूसरे क्षेत्र में दिये जाते हैं।’’ चौहान लगभग 30 महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम का नेतृत्व करती हैं और यह टीम महिलाओं के खिलाफ अपराध पर शिकायतों पर गौर करती है। कई बार यह टीम घरेलू विवादों में मध्यस्थता भी करती हैं। महिला पुलिसकर्मी हर रोज कच्चे माल के लिए चार हजार से पांच हजार रुपये जुटाती हैं।

कभी कभी यह राशि उनके खुद के योगदान से एकत्र की गई है लेकिन अब कुछ लोगों ने सब्जियां देना भी शुरू कर दिया है और रसोई के लिए अन्य सामग्री भी दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लॉकडाउन तक इस विशेष रसोई को चलाने का इरादा रखते हैं।

भोजन तैयार करते समय, हम दस्ताने और मास्क पहनते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि अन्य सभी स्वच्छता उपायों का ध्यान रखा जाये।’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर ध्यान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग के ध्येय वाक्य के साथ हरियाणा पुलिस राज्य के नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। मैं जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी ड्यूटी के बाद के घंटे समर्पित करने के लिए महिला पुलिस थाने, पंचकूला की सभी कर्मियों को सलाम करता हूं।’’ 

Web Title: Haryana farmers should register till April 19 'my crop is my details' CM announces

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे