अशोक गहलोत के भाई के घर ED की छापेमारी पर बोले हनुमान बेनीवाल, बिहार में चारा घोटाला की तर्ज पर है फर्टिलाइजर घोटाला
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 23, 2020 07:53 IST2020-07-23T07:53:55+5:302020-07-23T07:53:55+5:30
कांग्रेस ने कहा कि अग्रसेन गहलोत का' कसूर केवल इतना है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई हैं। वे न राजनीति में हैं और न उनका राजनीति से सरोकर है। केंद्रीय सशस्त्र बल के साथ ईडी उनके घर छापे मार रही है।

हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत को किसान विरोधी बताया है। (फाइल फोटो)
जयपुरः राजस्थान में सत्ता के लिए रस्साकशी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में देश भर में की गई कार्रवाई के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के परिसरों में भी छापे मारे, जिसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। इस बीच आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत किसान विरोधी हैं।
हनुमान बेनीवाल ने सिलसिलेवार चार ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा, 'इस मामले में लंबे समय से केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही थी, ऐसे में वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों को इस मुद्दे से जोड़कर सीएम गहलोत जी व कांग्रेस तथा राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ताओ द्वारा केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाना पूर्ण रूप से अनुचित है!'
बेनीवाल ने कहा, 'मीडिया के अनुसार इस मामले में कमिश्नर ऑफ कस्टम द्वारा 5 करोड़ से भी अधिक राशि का जुर्माना इस कम्पनी पर लगा रखा था जो यह साबित करता है की किसानों के नाम पर कितनी बड़ी ठगी राजनैतिक रसूख से की गई थी।'
उन्होंने कहा, 'वर्ष 2007 से 2009 के मध्य सीएम गहलोत जी के भाई की कंपनी ने उर्वरक बनाने में काम आने वाले एक अहम उत्पाद को किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदा तथा उसी उत्पाद को किसानों में बांटने की बजाय निजी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाया।'
हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की कंपनी द्वारा जोधपुर में किए गए फर्टिलाइजर स्कैम से यह साबित होता है कि गहलोत जी किसान विरोधी हैं, बिहार में चारा घोटाला की तर्ज पर यह फर्टिलाइजर घोटाला अन्नदाताओं के साथ धोखा था!'
राजस्थान के CM श्री @ashokgehlot51 के भाई की कंपनी द्वारा जोधपुर में किये गए फर्टिलाइजर स्कैम से यह साबित होता है की गहलोत जी किसान विरोधी है,बिहार में चारा घोटाला की तर्ज पर यह फर्टिलाइजर घोटाला अन्नदाताओं के साथ धोखा था !#फर्टिलाइजर_स्कैम#Rajasthan#Jodhpur
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 22, 2020
4/1
कांग्रेस ने मोदी और बीजेपी पर लगाए आरोप
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने इस देश में 'रेडराज' पैदा किया हुआ है। आपके इस 'रेडराज' से राजस्थान डरने वाला नहीं। आपके 'रेडराज' से राजस्थान की आठ करोड़ जनता घबराने वाली नहीं है। जैसे ही बीजेपी का राजस्थान चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र शुरू हुआ तभी से केंद्र सरकार की ओर से आयकर, ईडी व सीबीआई से इस तरह के काम करवाए जा रहे हैं। जब वे इन सारे हथकंडों में फैल हो गए तो यह छापेमारी का काम कर रहे हैं। अग्रसेन गहलोत का' कसूर केवल इतना है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई हैं। वे न राजनीति में हैं और न उनका राजनीति से सरोकर है। सुबह से केंद्रीय सशस्त्र बल के साथ ईडी उनके घर छापे मार रही है। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के बहादुर विधायक डरने वाले नहीं।'