गोवा के कांग्रेस प्रमुख ने इस्तीफा दिया, कहा राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित हुए
By भाषा | Updated: March 20, 2018 16:33 IST2018-03-20T16:33:43+5:302018-03-20T16:33:43+5:30
रविवार को राहुल गांधी द्वारा पार्टी का नेतृत्व युवाओं को सौंपने की इच्छा जताये जाने के बाद पद से इस्तीफा देने वाले नाइक(71) पहले वरिष्ठ नेता हैं।

गोवा के कांग्रेस प्रमुख ने इस्तीफा दिया, कहा राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित हुए
पणजी, 20 मार्च: गोवा कांग्रेस के प्रमुख शांताराम नाइक ने आज अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी के महाधिवेशन में युवा नेतृत्व के लिए जगह बनाने को लेकर राहुल गांधी के भाषण से वह बहुत प्रभावित हैं। रविवार को राहुल गांधी द्वारा पार्टी का नेतृत्व युवाओं को सौंपने की इच्छा जताये जाने के बाद पद से इस्तीफा देने वाले नाइक(71) पहले वरिष्ठ नेता हैं।
उन्होंने अपना इस्तीफा आज सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को भेज दिया। वह आठ जुलाई2017 से पार्टी प्रमुख थे। उन्होंने भाषा से कहा, ‘‘ मैंने गोवा कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है ताकि युवा पीढ़ी के लिए रास्ता बनाया जा सके।’’ नाइक ने कहा, ‘‘ मैं महाधिवेशन में राहुल गांधी के भाषण से बहुत प्रभावित हुआ, जहां उन्होंने कहा कि वह युवा पीढ़ी को मौका देना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि पूरे महाधिवेशन में पूरा मंच खाली था। सिर्फ भाषण देने वाले ऊपर चढ़ते और फिर नीचे आ जाते।‘‘ सोनिया गांधी सहित सभी नीचे बैठे थे।’’