मनोहर पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार, कुर्सी के गोवा बीजेपी नेताओं में घमासान, अमित शाह करेंगे फैसला

By भाषा | Updated: August 29, 2018 20:50 IST2018-08-29T20:44:01+5:302018-08-29T20:50:09+5:30

पर्रिकर अग्नाशय की समस्या से पीड़ित हैं और इस साल अमेरिका में लगभग तीन माह तक उपचार कराने के बाद वह जून में स्वदेश लौटे थे।

Goa BJP leaders will meet Amit Shah in absence of Manohar Parrikar | मनोहर पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार, कुर्सी के गोवा बीजेपी नेताओं में घमासान, अमित शाह करेंगे फैसला

मनोहर पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार, कुर्सी के गोवा बीजेपी नेताओं में घमासान, अमित शाह करेंगे फैसला

पणजी, 29 अगस्तःगोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा करवाये जा रहे उपचार के मद्देनजर पार्टी के नेता सरकार के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए पार्टी प्रमुख अमित शाह से कल नयी दिल्ली में मिलेंगे। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि पर्रिकर को स्वयं को स्वस्थ्य रखने को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा मुख्यमंत्री पद छोड़ने या नहीं छोड़ने का फैसला, वही करेंगे। 

पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर पैदा हो रही चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए नाइक ने कहा कि मुख्यमंत्री को ‘मामूली समस्याएं’ हैं और वह अमेरिका में आठ दिन रहेंगे। इससे पहले आज गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने बताया था कि पर्रिकर (62) अपने स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं के उपचार के लिए आज शाम अमेरिका रवाना होंगे। 

पर्रिकर अग्नाशय की समस्या से पीड़ित हैं और इस साल अमेरिका में लगभग तीन माह तक उपचार कराने के बाद वह जून में स्वदेश लौटे थे। इसके बाद उपचार के लिए वह इस महीने की शुरुआत में एक बार फिर अमेरिका गए थे।अमेरिका से वापस लौटने के एक दिन बाद पर्रिकर को 23 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आज गोवा लौटना था।

नाइक और पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर की अगुवाई में भाजपा नेता शाह से मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री ने पणजी में संवाददाताओं से कहा, “हम (भाजपा की कोर टीम) पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए वैकल्पिक नेतृत्व पर चर्चा के लिए शाह से मिलेंगे।”

नाइक से जब पूछा गया कि क्या पर्रिकर को मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हां..पार्रिकर को स्वस्थ रहने को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह निर्णय पर्रिकर को करना है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहा जाए या नहीं। यह उनका निर्णय होगा और उन्हें यह करने दीजिए।’’

Web Title: Goa BJP leaders will meet Amit Shah in absence of Manohar Parrikar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे